Dark Mode
  • day 00 month 0000
देशभर में आफत वाली बारिश! यूपी-बिहार से राजस्थान तक भारी बारिश का अलर्ट जारी

देशभर में आफत वाली बारिश! यूपी-बिहार से राजस्थान तक भारी बारिश का अलर्ट जारी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी की है कि देशभर में फिर से आफत वाली बारिश का दौर शुरू हो गया है। राजधानी दिल्ली-एनसीआर में आज मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है, जबकि यूपी, बिहार और राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

 

दिल्ली-एनसीआर में दिनभर बदरा बरसेंगे

 

दिल्ली-एनसीआर में आज बादलों की आवाजाही बनी रहेगी और कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव और फरीदाबाद में झमाझम की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा है कि अगस्त के आखिर में भी आफत वाली बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है।

 

यूपी में भारी बारिश का अलर्ट, कई जिलों में अलर्ट

 

यूपी में आज लखनऊ और अयोध्या समेत कई जिलों में तेज बारिश का अनुमान है। गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली और बरेली जैसे इलाकों में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि राज्य के अलग-अलग हिस्सों में आफत वाली बारिश का असर दिखेगा।

 

बिहार में 20 जिलों में बारिश का कहर

 

बिहार के करीब 20 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पटना, गया, भागलपुर, मुंगेर और नालंदा समेत कई जिलों में आज झमाझम बारिश होगी। मौसम विभाग का कहना है कि इस समय आफत वाली बारिश से लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।

 

राजस्थान और पहाड़ी राज्यों में बढ़ी मुश्किलें

 

मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में भी अगले दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं उत्तराखंड और हिमाचल में लगातार आफत वाली बारिश से भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है। जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर राज्यों में भी बारिश का सिलसिला तेज बना हुआ है।

 

पंजाब-हरियाणा और अन्य राज्यों में चेतावनी

 

बारिश का असर सिर्फ यूपी, बिहार और राजस्थान तक ही सीमित नहीं है, बल्कि पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में भी 30 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में कई राज्यों में आफत वाली बारिश लोगों की परेशानी बढ़ा सकती है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?