Dark Mode
  • day 00 month 0000
पीएम मोदी ने मल्लिकार्जुन खरगे से की फोन पर बात, पेसमेकर सर्जरी के एक दिन बाद जाना स्वास्थ्य हाल

पीएम मोदी ने मल्लिकार्जुन खरगे से की फोन पर बात, पेसमेकर सर्जरी के एक दिन बाद जाना स्वास्थ्य हाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से फोन पर बात कर उनके स्वास्थ्य हाल की जानकारी ली। हाल ही में खरगे की पेसमेकर सर्जरी हुई थी और पीएम मोदी ने उन्हें शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दी। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि उन्होंने मल्लिकार्जुन खरगे से स्वास्थ्य के बारे में बात की और उनके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु के लिए प्रार्थना की।

 

जानकारी के मुताबिक बेंगलुरु के एमएस रमैया अस्पताल में भर्ती मल्लिकार्जुन खरगे की पेसमेकर सर्जरी सफलतापूर्वक पूरी हुई। उनके बेटे और कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खड़गे ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है और वे लगातार ठीक हो रहे हैं। पीएम मोदी ने मल्लिकार्जुन खरगे के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के साथ उन्हें जल्द स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दी और देशवासियों के लिए यह प्रेरणा भी बनी।

 

सर्जरी से पहले मल्लिकार्जुन खरगे को सांस लेने में परेशानी थी, जिसके बाद डॉक्टरों ने पेसमेकर सर्जरी की सलाह दी। प्रियांक खड़गे ने बताया कि यह एक छोटी और सामान्य प्रक्रिया थी और अब उनकी स्थिति स्थिर है। पीएम मोदी ने फोन पर बातचीत में उन्हें स्वास्थ्य हाल जानकर उत्साहित किया और उनकी जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

 

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का राजनीतिक सफर लंबा रहा है। साल 2022 में वे कांग्रेस अध्यक्ष बने और तब से देशभर में अपने नेतृत्व के लिए जाने जाते हैं। पीएम मोदी ने इस मौके पर उन्हें व्यक्तिगत रूप से फोन कर स्वास्थ्य हाल जाना और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। मल्लिकार्जुन खरगे की इस स्थिति ने सभी नेताओं और नागरिकों में चिंता जताई थी, लेकिन पीएम मोदी की यह पहल उनके लिए हौसला बढ़ाने वाली रही।

 

प्रियांक खड़गे ने पुष्टि की कि उनके पिता मल्लिकार्जुन खरगे तीन अक्टूबर से अपने सभी निर्धारित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। आगामी सात अक्टूबर को खरगे नागालैंड के कोहिमा में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी के द्वारा फोन पर स्वास्थ्य हाल जानना और शुभकामनाएं देना मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस समर्थकों के लिए बड़ी राहत और प्रेरणा का कारण बना।

 

इस तरह, पीएम मोदी ने मल्लिकार्जुन खरगे के स्वास्थ्य का हाल जानने के लिए व्यक्तिगत रूप से संपर्क किया और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। पेसमेकर सर्जरी, स्वास्थ्य हाल, और पीएम मोदी की इस पहल ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की स्थिति पर जनता और नेताओं का ध्यान आकर्षित किया।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?