Dark Mode
  • day 00 month 0000
Google Chrome को टक्कर देने आ रहा है OpenAI का नया ब्राउज़र

Google Chrome को टक्कर देने आ रहा है OpenAI का नया ब्राउज़र

OpenAI जल्द ही अपना खुद का AI Web Browser लॉन्च करने वाला है, जो सीधे Google Chrome को चुनौती देगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह ब्राउज़र आने वाले कुछ हफ्तों में बाजार में उतर सकता है। इस नए AI Web Browser की खास बात यह है कि यह इंटरनेट ब्राउज़िंग का तरीका ही बदल देगा। OpenAI अब वेब यूज़र्स के अनुभव को ChatGPT जैसे इंटरफेस के ज़रिए और आसान व स्मार्ट बनाना चाहता है।

 

OpenAI का यह कदम Google के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है। अभी Google Chrome दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला ब्राउज़र है, जिससे Google को यूज़र डेटा और ऐड रेवेन्यू में जबरदस्त फायदा होता है। लेकिन अब अगर OpenAI के 500 मिलियन यूजर्स भी इस AI Web Browser को अपनाते हैं, तो Google की कमाई पर सीधा असर पड़ सकता है। Chrome Google को डिफॉल्ट सर्च इंजन के तौर पर ट्रैफिक देता है, लेकिन OpenAI अपने ब्राउज़र में ऐसा कुछ नहीं करेगा।

 

खास बात ये है कि OpenAI का ब्राउज़र सिर्फ वेब पेज खोलने के लिए नहीं होगा, बल्कि ChatGPT की तरह सीधे चैट इंटरफेस में ही यूज़र की ज़रूरतें पूरी कर देगा। मसलन, कोई रेस्टोरेंट बुक करना हो, फॉर्म भरना हो या कुछ जानकारी चाहिए हो – यह ब्राउज़र खुद से आपके लिए ये काम करेगा। यानी ये एक AI एजेंट की तरह काम करेगा।

 

ये AI Web Browser Chromium टेक्नोलॉजी पर बेस्ड होगा, जो कि Google Chrome का ओपन-सोर्स कोड है। लेकिन OpenAI इस ब्राउज़र को खुद ही बनाएगा, ताकि वह यूज़र डेटा पर पूरा कंट्रोल रख सके। कंपनी पहले एक प्लगइन से काम चला सकती थी, लेकिन अब उसने खुद का पूरा ब्राउज़र बनाने का फैसला किया है।

 

Google Chrome अभी करीब 3 अरब लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन OpenAI के इस नए प्लान के बाद ब्राउज़र मार्केट में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा। पहले से ही कई AI कंपनियां जैसे Perplexity और Brave भी अपने AI ब्राउज़र लॉन्च कर चुकी हैं, लेकिन OpenAI के पास ChatGPT जैसी ताकत है जो इसे सबसे अलग बनाती है। AI Web Browser का आगमन इंटरनेट की दुनिया में बड़ा बदलाव ला सकता है – और Google को अपनी गद्दी बचाने के लिए अब और मेहनत करनी पड़ेगी

 

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें : The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?