
अब आने वालों हफ्तों में स्टील और सेमीकंडक्टर पर टैरिफ लगाने जा रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
-
Manjushree
- August 16, 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने एक बार फिर टैरिफ (Tariff) लगाने का ऐलान किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार (15 अगस्त 2025) को कहा कि वह आने वाले हफ़्तों में स्टील और सेमीकंडक्टर चिप्स के आयात पर टैरिफ की घोषणा करेंगे। ताकि दूसरे देशों से आने वाले ये प्रोडक्ट्स कम हों और अमेरिका में स्टील और चिप्स का उत्पादन बढ़े।
अमेरिका स्टील सेमीकंडक्टर टैरिफ का ऐलान अलास्का (Alaska) में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के साथ बैठक के लिए रवाना होने के बाद किया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एयर फ़ोर्स वन में पत्रकारों से बातचीत में कहा "मैं अगले हफ़्ते और उसके बाद स्टील और, मैं कहूँगा, चिप्स पर टैरिफ तय करूँगा।"
अमेरिका स्टील सेमीकंडक्टर टैरिफ पर डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान करते हुए कहा कि शुरुआत में दरें कम होंगी ताकि कंपनियाँ अमेरिका में घरेलू विनिर्माण बढ़ा सकें, और बाद में तेज़ी से बढ़ेंगी, जैसा कि उन्होंने दवाइयों पर टैरिफ के लिए भी बताया है। ट्रंप ने कोई सटीक दरें नहीं बताईं।
स्टील और एल्युमीनियम पर टैरिफ पर डोनाल्ड ट्रंप ने फरवरी 2025 में टैरिफ बढ़ाकर 25% कर दिया था, लेकिन मई में उन्होंने पुनः ऐलान की कि वे घरेलू निर्माताओं को बढ़ावा देने के लिए टैरिफ की दर को दोगुना करके 50% कर देंगे। यह तुरंत स्पष्ट नहीं था कि धातुओं पर टैरिफ में और बढ़ोतरी होगी या नहीं।
सेमीकंडक्टर के आयात पर पिछले हफ़्ते डोनाल्ड ट्रंप टैरिफ 2025 में कहा था कि वह 100% टैरिफ लगाएंगे, लेकिन जो कंपनियाँ अमेरिका में विनिर्माण बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, उन्हें इससे छूट दी जाएगी। अमेरिकी राष्ट्रपति की यह टिप्पणी उस ऐलान के साथ आई थी जिसमें कहा गया था कि एप्पल अपने घरेलू बाज़ार में अतिरिक्त 100 अरब डॉलर का निवेश करेगी।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1992)
- अपराध (145)
- मनोरंजन (326)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (807)
- खेल (367)
- धर्म - कर्म (609)
- व्यवसाय (173)
- राजनीति (558)
- हेल्थ (183)
- महिला जगत (52)
- राजस्थान (473)
- हरियाणा (58)
- मध्य प्रदेश (55)
- उत्तर प्रदेश (219)
- दिल्ली (250)
- महाराष्ट्र (163)
- बिहार (165)
- टेक्नोलॉजी (182)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (101)
- शिक्षा (111)
- नुस्खे (80)
- राशिफल (361)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (33)
- ट्रैवल (18)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (79)
- उत्तराखंड (8)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (3)
- गुजरात (4)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (3)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (15)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..