Dark Mode
  • day 00 month 0000
अब आने वालों हफ्तों में स्‍टील और सेमीकंडक्‍टर पर टैरिफ लगाने जा रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

अब आने वालों हफ्तों में स्‍टील और सेमीकंडक्‍टर पर टैरिफ लगाने जा रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने एक बार फिर टैरिफ (Tariff) लगाने का ऐलान किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार (15 अगस्त 2025) को कहा कि वह आने वाले हफ़्तों में स्टील और सेमीकंडक्टर चिप्स के आयात पर टैरिफ की घोषणा करेंगे। ताकि दूसरे देशों से आने वाले ये प्रोडक्‍ट्स कम हों और अमेरिका में स्‍टील और च‍िप्‍स का उत्‍पादन बढ़े।

 

अमेरिका स्टील सेमीकंडक्टर टैरिफ का ऐलान अलास्का (Alaska) में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के साथ बैठक के लिए रवाना होने के बाद किया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एयर फ़ोर्स वन में पत्रकारों से बातचीत में कहा "मैं अगले हफ़्ते और उसके बाद स्टील और, मैं कहूँगा, चिप्स पर टैरिफ तय करूँगा।"

 

अमेरिका स्टील सेमीकंडक्टर टैरिफ पर डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान करते हुए कहा कि शुरुआत में दरें कम होंगी ताकि कंपनियाँ अमेरिका में घरेलू विनिर्माण बढ़ा सकें, और बाद में तेज़ी से बढ़ेंगी, जैसा कि उन्होंने दवाइयों पर टैरिफ के लिए भी बताया है। ट्रंप ने कोई सटीक दरें नहीं बताईं।


स्टील और एल्युमीनियम पर टैरिफ पर डोनाल्ड ट्रंप ने फरवरी 2025 में टैरिफ बढ़ाकर 25% कर दिया था, लेकिन मई में उन्होंने पुनः ऐलान की कि वे घरेलू निर्माताओं को बढ़ावा देने के लिए टैरिफ की दर को दोगुना करके 50% कर देंगे। यह तुरंत स्पष्ट नहीं था कि धातुओं पर टैरिफ में और बढ़ोतरी होगी या नहीं।

 

सेमीकंडक्टर के आयात पर पिछले हफ़्ते डोनाल्ड ट्रंप टैरिफ 2025 में कहा था कि वह 100% टैरिफ लगाएंगे, लेकिन जो कंपनियाँ अमेरिका में विनिर्माण बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, उन्हें इससे छूट दी जाएगी। अमेरिकी राष्ट्रपति की यह टिप्पणी उस ऐलान के साथ आई थी जिसमें कहा गया था कि एप्पल अपने घरेलू बाज़ार में अतिरिक्त 100 अरब डॉलर का निवेश करेगी।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

 

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?