Dark Mode
  • day 00 month 0000
Icc Women's T20 World Cup: श्रीलंका से जीत के साथ पॉइंट टेबल के दूसरे पायदान पर पंहुचा भारत

Icc Women's T20 World Cup: श्रीलंका से जीत के साथ पॉइंट टेबल के दूसरे पायदान पर पंहुचा भारत

New Delhi 

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी (ICC) महिला टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के ग्रुप-ए मैच में श्रीलंका को 82 रन के बड़े अंतर से हरा दिया इस जीत के साथ भारतीय टीम (Indian Team) की सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीदें अब भी बरकरार हैं। इस जीत से भारत तीन मैच में दो जीत से चार अंक के साथ अंक तालिका (Point Table) में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए, जवाब में श्रीलंकाई की पूरी टीम 19.5 ओवर में 90 रन पर ढेर हो गई। श्रीलंका की कविशा दिलहारी (21), अनुष्का संजीवनी (20) के अलावा ऐमा कंचना (19) ही कुछ हद तक संघर्ष कर पाई। श्रीलंका के तीन बल्लेबाज को छोड़ कर कोई भी दाई का आकड़ा भी नहीं छू पाया।

 

स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर की अर्द्धशतकीय पारी

Icc Women's T20 World Cup: श्रीलंका से जीत के साथ पॉइंट टेबल के दूसरे पायदान पर पंहुचा भारत

कप्तान हरमनप्रीत कौर और सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेली। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 27 गेंद में आठ चौकों और एक छक्के से नाबाद 52 रन की तेजतर्रार पारी खेली। हरमनप्रीत कौर को इस तेजतर्रार पारी के लिए प्लेयर ऑफ मैच चुना गया। स्मृति मंधाना ने भी 38 गेंद में चार चौकों और एक छक्के से 50 रन की आक्रमक पारी खेली। इसके अलावा शेफाली वर्मा 43 रनो का योगदान दिया। इन महत्वपूर्ण योगदान के चलते भारत ने तीन विकेट पर 172 रन बनाए, जो मौजूदा टूर्नामेंट का सर्वोच्च स्कोर है।

हरमनप्रीत कौर को चुना गया प्लेयर ऑफ द मैच

भारत से कप्तान हरमनप्रीत कौर नाबाद 52 रन की आक्रमक पारी खेली। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।। मंधाना और शेफाली के बीच पहले विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी हुई। श्रीलंका के लिए चमारी अटापट्टू और अमा कंचना को 1-1 विकेट मिला। स्मृति मंधाना रन आउट हुईं।

Icc Women's T20 World Cup: श्रीलंका से जीत के साथ पॉइंट टेबल के दूसरे पायदान पर पंहुचा भारत

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?