Dark Mode
  • day 00 month 0000
मानसून सत्र 2025: विपक्ष का एजेंडा तय, कांग्रेस ने बनाई सरकार को घेरने की रणनीति

मानसून सत्र 2025: विपक्ष का एजेंडा तय, कांग्रेस ने बनाई सरकार को घेरने की रणनीति

दिल्ली में आयोजित कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) की बैठक में मानसून सत्र 2025 (Monsoon Session 2025) के लिए विपक्ष की रणनीति तय कर ली गई है। बैठक की अध्यक्षता सीपीपी प्रमुख सोनिया गांधी ने की, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया। इस दौरान तय किया गया कि संसद के आगामी सत्र में कांग्रेस सरकार को घेरने के लिए कई गंभीर मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठाएगी।

 

विपक्ष का एजेंडा 2025 के तहत जिन मुद्दों को केंद्र में रखा गया है, उनमें सबसे पहला है पहलगाम आतंकी हमला, जिसके तीन महीने बीत जाने के बावजूद हमलावरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। कांग्रेस ने सरकार पर सुरक्षा व्यवस्था और जांच एजेंसियों की नाकामी का आरोप लगाया है और दोषियों को पकड़ने में विफल रहने पर सवाल उठाए हैं।

 

दूसरा अहम मुद्दा है भारत-पाक संघर्ष विराम पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्थता के दावे। कांग्रेस ने सरकार से इस विषय पर स्पष्ट और आधिकारिक जवाब की मांग की है, क्योंकि ट्रंप ने दावा किया था कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम में मध्यस्थ की भूमिका निभाई थी।

 

तीसरा मुद्दा चुनावों में धांधली को लेकर है, विशेषकर महाराष्ट्र, हरियाणा और बिहार में कथित गड़बड़ियों पर कांग्रेस चुनाव आयोग की भूमिका पर सवाल उठाने जा रही है।

 

इसके अलावा महिलाओं और दलितों के खिलाफ अपराधों में बढ़ोतरी, विशेषकर बिहार, उत्तर प्रदेश और ओडिशा में, तथा जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग भी विपक्ष की प्राथमिकताओं में शामिल है।

 

राज्यसभा में कांग्रेस के उपनेता प्रमोद तिवारी ने बैठक के बाद बताया कि सभी मुद्दों पर मानसून सत्र 2025 (Monsoon Session 2025) के दौरान संसद के दोनों सदनों में मजबूती से आवाज़ उठाई जाएगी। उन्होंने बताया कि सत्र से पहले INDIA गठबंधन की भी एक बैठक होगी, जिसमें विपक्ष का एजेंडा 2025 को अंतिम रूप दिया जाएगा और साझा रणनीति के तहत सरकार को जवाबदेह ठहराया जाएगा।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?