
Maharashtra Politics : महाराष्ट्र में बदल सकते हैं सियासी समीकरण, शरद पवार ने की संघ की तारीफ, सीएम फडणवीस का तंज
-
Neha
- January 11, 2025
Maharashtra Politics : महाराष्ट्र (Maharashtra) में बीते साल हुए विधानसभा चुनाव (Maharashtra Election) में भाजपा नीत महायुति गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिला हो, इसके बावजूद महाराष्ट्र की इमेज एक ऐसे राज्य के रूप में बन चुकी है, जहां सियासी समीकरण (Maharashtra Politics) कब बदल जाएं, कुछ कहा नहीं जा सकता। मौजूदा स्थिति की बात करें तो भाजपा, शिवसेना शिंदे और एनसीपी अजीत पवार सत्ता में हैं, जबकि कांग्रेस, शिवसेना यूबीटी और एनसीपी शरद पवार विपक्ष में है।
ये भी पढ़ें- मुंबई में मिला भारत का 9वां HMPV का मामला, 6 महीने की बच्ची को लिया चपेट में
शरद पवार ने की थी RSS की तारीफ
वहीं हाल ही में एनसीपी चीफ शरद पवार (Sharad Pawar) ने अपने एक बयान में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (Rashtriya Swayam Sevak Sangh) की जमकर तारीफ की। दरअसल कुछ समय पहले ही संघ प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने देश में हर मस्जिद के नीचे मंदिर ढूंढकर खुद को हिंदू (Hindu) नेता के रूप में प्रतिष्ठित करना चाह रहे नेताओं पर हमला बोला था। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा था कि ऐसा करने भर से कोई नेता हिंदुओं का नेता नहीं बन सकता है। इसके साथ ही देश में बढ़ते इस तरह के मामलों पर अपनी नाराजगी भी जताई थी। इसी पर शरद पवार ने RSS की तारीफ की थी।

देवेंद्र फडणवीस ने शरद पवार पर कसा तंज
दरअसल अब ये मुद्दा इसलिए चर्चाओं में है क्योंकि अब राज्य के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने शरद पवार पर तंज कसा है। फडणवीस ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि शरद पवार ने आरएसएस (Sharad Pawar) की तारीफ इसलिए की क्योंकि उन्हें यह अहसास हो गया कि कैसे भाजपा संगठन 2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष द्वारा फैलाए गए फेक नैरेटिव से उबरने में कामयाब रहा। फडणवीस ने आगे कहा कि शरद पवार साहेब बहुत इंटेलिजेंट हैं। शरद पवार को यह अहसास हो गया कि आरएसएस (Devendra Fadnavis praised Sharad Pawar) एक सामान्य राजनीतिक शक्ति नहीं है, बल्कि राष्ट्रवादी शक्ति है। किसी भी प्रतिस्पर्धा में अच्छा है कि दूसरों की तारीफ करो। इसलिए शरद पवार ने आरएसएस की तारीफ की है।

दिल्ली में एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे आप-कांग्रेस, साथ में लड़ा था लोकसभा चुनाव
वहीं शरद पवार ने कुछ समय पहले ही सीएम देवेंद्र फडणवीस की भी तारीफ की थी। उधर दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन में दरार बढ़ती जा रही है। दिल्ली में (Delhi Election 2025) कांग्रेस (Congress) और आम आदमी पार्टी (Aam Admi Party) एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं महाराष्ट्र में भी चुनावी समीकरण बदलते नजर आ रहे हैं।

महाविकास अघाड़ी गठबंधन में भी आ सकती है दरार
ऐसा इसलिए भी कहा जा रहा है क्योंकि महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना यूबीटी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने एक बयान में कहा था कि अब कांग्रेस को सावरकर (Veer Savarkar) को लेकर जारी विवाद को छोड़ देना चाहिए। साथ ही उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) से मांग करते हुए कहा था कि सरकार को सावरकर को भारत रत्न (Bharat Ratna to Veer Savarkar) से सम्मानित करना चाहिए। ऐसे में कयास लगा रहे हैं कि महाराष्ट्र के चुनावी समीकरण एक बार फिर से बदल सकते हैं और इंडिया गठबंधन के बाद महाविकास अघाड़ी गठबंधन में भी दरार आ सकती है।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (797)
- अपराध (79)
- मनोरंजन (243)
- शहर और राज्य (303)
- दुनिया (349)
- खेल (233)
- धर्म - कर्म (397)
- व्यवसाय (132)
- राजनीति (456)
- हेल्थ (140)
- महिला जगत (43)
- राजस्थान (252)
- हरियाणा (48)
- मध्य प्रदेश (31)
- उत्तर प्रदेश (143)
- दिल्ली (173)
- महाराष्ट्र (97)
- बिहार (54)
- टेक्नोलॉजी (139)
- न्यूज़ (68)
- मौसम (66)
- शिक्षा (87)
- नुस्खे (54)
- राशिफल (212)
- वीडियो (689)
- पंजाब (15)
- ट्रैवल (9)
- अन्य (20)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..