Dark Mode
  • day 00 month 0000
कोलकाता को हराकर पंजाब ने बना दिया यह नया रिकॉर्ड, जानिए!

कोलकाता को हराकर पंजाब ने बना दिया यह नया रिकॉर्ड, जानिए!

कल का IPL Match इस सीजन का सबसे रोमांचक और जबरदस्त मुकाबला था। कल Punjab Kings (PBKS) और Kolkata Knight Riders (KKR) आमने-सामने थे, जहां पंजाब (Punjab) ने टॉस जीतकर पहले Batting करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए उनकी हालत बहुत खराब हो गई थी। Powerplay में ही उन्होंने अपने शुरुआती विकेट गंवा दिए, और धीरे-धीरे पूरी टीम मात्र 15.3 ओवर में कुल 111 रन बनाकर All Out हो गई। ऐसा लग रहा था कि कोलकाता ये मैच बड़ी आसानी से अपने नाम कर लेगी। पंजाब के सभी फैंस बहुत उदास हो गए थे, साथ ही पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर के चेहरे पर मायूसी छा गई थी। लेकिन फिर भी उन्होंने अपने आत्मविश्वास को कायम रखा और टीम के साथ मैदान में उतरे। आते ही पंजाब ने भी अपने पहले ओवर में विकेट झटका, वहीं दूसरे ओवर में एक और विकेट आ गया। ऐसा लग रहा था कि पंजाब अपनी Bowling Attack के दम पर गेम में वापस आ गई है। लेकिन फिर कोलकाता ने अच्छी Partnership कर टीम को 60 रन तक पहुंचा दिया।ऐसा लग रहा था कि कोलकाता आराम से 112 रन बना लेगी, लेकिन तभी चहल की Spin Magic ने सभी को चौंका दिया। उन्होंने बैक टू बैक 4 विकेट झटके, और गेम को फिर अपने नाम कर लिया। धीरे-धीरे कोलकाता के 8 विकेट गिर गए, और उस समय उन्हें जीत के लिए 36 रन की जरूरत थी। लेकिन टीम सिर्फ 10 से 15 रन ही बना पाई और पूरी टीम 95 रन पर Collapse हो गई। यह इस सीजन का अब तक का सबसे कम Defended Score बन गया है। पंजाब पहली टीम बन गई जिसने इतने कम रन बनाकर भी मैच को जीत लिया। इस Record-Breaking Victory ने पंजाब को फिर से Playoff Race में जिंदा कर दिया है। अब सभी की नजरें इस पर टिकी हैं कि क्या पंजाब इस साल का IPL Trophy अपने नाम कर पाएगी या नहीं। ऐसे मैच फैंस को क्रिकेट से फिर से जोड़ देते हैं। पंजाब की यह Fighting Spirit पूरे देश में चर्चा का विषय बन गई है।

 

For more articles visit The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?