
खमेनेई की धमकी : "हम झुकेंगे नहीं, जवाब फिर भारी होगा!"
-
Chhavi
- June 27, 2025
ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खमेनेई ने गुरुवार को बड़ी चेतावनी दे दी। इज़राइल-ईरान युद्ध के बाद पहली बार टेलीविज़न पर आए खमेनेई ने कहा, "अगर अमेरिका ने दोबारा हमला किया, तो हम मिडिल ईस्ट में उसके सैन्य ठिकानों पर सीधा वार करेंगे।" ये बयान उस वक्त आया है जब अमेरिका और ईरान के बीच युद्धविराम लागू हो चुका है। खमेनेई ने दावा किया कि 12 दिन चले युद्ध में ईरान की जीत हुई है। उन्होंने कहा कि अमेरिका को सबसे बड़ी चपत तब लगी, जब ईरान ने क़तर स्थित उसके सबसे बड़े सैन्य अड्डे पर मिसाइल दागे। उन्होंने कहा, "इस्लामिक रिपब्लिक ने अमेरिका के चेहरे पर तमाचा मारा है। हम उसके अहम बेस पर हमला करने में सफल रहे।" खमेनेई ने यह भी साफ कर दिया कि अमेरिका के दबाव में ईरान कभी नहीं झुकेगा। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमला बोलते हुए कहा, "ट्रंप ने साफ कर दिया कि अमेरिका सिर्फ आत्मसमर्पण चाहता है, लेकिन ऐसा कभी नहीं होगा।"
खमेनेई ने आगाह किया कि ईरान को अमेरिका के अहम ठिकानों की जानकारी है और अगर अगली बार हमला हुआ तो फिर से जवाबी कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा, "ये कोई छोटी बात नहीं कि हमारे पास अमेरिका के बड़े ठिकानों की जानकारी है। अगर दोबारा हमला हुआ तो हम फिर वार करेंगे। "ट्रंप ने बुधवार को कहा था कि अगर ईरान ने फिर न्यूक्लियर कार्यक्रम शुरू किया तो अमेरिका फिर हमला करेगा। वहीं खमेनेई ने कहा, "अमेरिका ने हमारे न्यूक्लियर ठिकानों पर हमला किया, लेकिन कोई खास नुकसान नहीं कर सका। "खमेनेई का दावा है कि अमेरिका सिर्फ इज़राइल को बचाने के लिए युद्ध में कूदा। उन्होंने कहा, "अगर अमेरिका ने हस्तक्षेप नहीं किया होता, तो ज़ायनिस्ट शासन (इज़राइल) खत्म हो गया होता। "इधर, इज़राइल के पीएम नेतन्याहू ने भी मंगलवार को युद्धविराम के बाद 'ऐतिहासिक जीत' का दावा किया। उन्होंने ट्रंप के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "हम मिलकर दुश्मनों को हराएंगे। "अब बड़ा सवाल ये है, क्या वाकई युद्ध थमा है? या फिर नया तूफान आने वाला है?
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1784)
- अपराध (135)
- मनोरंजन (290)
- शहर और राज्य (337)
- दुनिया (747)
- खेल (354)
- धर्म - कर्म (545)
- व्यवसाय (165)
- राजनीति (537)
- हेल्थ (172)
- महिला जगत (49)
- राजस्थान (429)
- हरियाणा (56)
- मध्य प्रदेश (53)
- उत्तर प्रदेश (198)
- दिल्ली (219)
- महाराष्ट्र (140)
- बिहार (125)
- टेक्नोलॉजी (169)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (92)
- शिक्षा (106)
- नुस्खे (72)
- राशिफल (328)
- वीडियो (1033)
- पंजाब (30)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (70)
- उत्तराखंड (2)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (1)
- गुजरात (2)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
- केरल (1)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..