Dark Mode
  • day 00 month 0000
Jodhpur News : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जोधपुर दौरा, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में की शिरकत

Jodhpur News : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जोधपुर दौरा, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में की शिरकत

Jodhpur News : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज जोधपुर दौरे पर रहे। यहां उन्होंने राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (NLU) के 17वें दीक्षांत समारोह (Convocation Ceremony) में सीएम भजनलाल शर्मा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। यहां मुख्यमंत्री शर्मा ने विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को डिग्रियां और मेडल प्रदान किए। वहीं इसके बाद समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि आप इस डिग्री को एक जिम्मेदारी भी मानें। जिम्मेदारी समझ लेंगे, तो उस देश की जनता को जो उम्मीद है, आप उस रास्ते पर चलेंगे। आपको जीवन के सूत्र सीखने होंगे। सामाजिक दृष्टिकोण और मानवीयता को समझना पड़ेगा। सीएम भजनलाल ने दीक्षार्थियों से कहा कि अच्छा अधिवक्ता हमेशा समाज के कमजोर वर्ग की आवाज बनता है।

 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बोले- समाज की संवेदनशीलता को पहचानें

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि समाज की संवेदनशीलता को पहचानें। आपको जब भी मौका मिले, आप दलित शोषित और वंचित वर्ग की सेवा करें। समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का काम करेंगे, ऐसा मुझे पूरा विश्वास है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपने जो ज्ञान कौशल हासिल किया है, वह आपके साथ ही विधिक क्षेत्र में भी उपयोगी होगा। यहां से शिक्षा प्राप्त करने वाले बच्चों ने देश विदेश में अपनी पहचान बनाई है। यहां भारतीय कानून की शिक्षा के साथ वैश्विक नजरिए से तैयार किया जाता है, ताकि वह हर प्रकार की चुनौती का सामना कर सके।

 

ये भी पढ़ें- वसुंधरा राजे की वापसी तय राष्ट्रीय अध्यक्ष

 

सीएम शर्मा बोले- दीक्षार्थियों को जीवनभर याद रहेगा ये समय

सीएम शर्मा ने कहा कि इस कार्यक्रम की याद जीवनभर संजोने वाली होती है। जिन विद्यार्थियों को डिग्रियां दी गई हैं, उन्हें अपना यह समय जीवनभर याद रहेगा। उन्होंने दीक्षांत समारोह में उपाधि हासिल करने वाले विद्यार्थियों और अभिभावकों को बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि यहां से शिक्षा प्राप्त करने वाले बच्चों ने देश विदेश में अपनी पहचान बनाई है। यहां भारतीय कानून की शिक्षा के साथ वैश्विक नजरिए से तैयार किया जाता है।

 

ऐसी ही और रोचक जानकारियों के लिए The India Moves पर विजिट करें...

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?