
जयपुर लूटकांड: जयपुर में बदमाशों ने की लाखों की लूट
-
Manjushree
- April 23, 2025
बदमाशों ने करीब 70 लाख रुपए का सोना लूटकर भाग निकले
Jaipur Robbery: राजस्थान की राजधानी जयपुर में मंगलवार शाम बदमाशों ने एक ज्वेलरी शॉप को लूट का अंजाम दिया। बदमाशों ने करीब 70 लाख रुपए का सोना लूटकर भाग निकले। जयपुर लूटकांड बगरू थाना इलाके के जुगल बाजार स्थित ज्वेलरी शॉप की है।
3 नकाबपोश बदमाश हाथ में बंदूक लेकर ज्वेलरी शॉप में घुसकर जान से मारने की धमकी देते हुए लाखों की लूट की। लूटपाट करने के बाद फायरिंग करते हुए बदमाश भाग निकले। जयपुर ज्वेलर्स शोरूम लूट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी करवाई गई है।
बदमाशों का आतंक पर ज्वेलर मनमोहन बागड़ा ने बताया- मैं अपनी दुकान में ग्राहकों को ज्वेलरी दिखाने में लगा हुआ था। बदमाशों ने करीब 6:54 बजे अचानक से धमाका किया। ज्वेलरी शॉप का शीशा टूट गया। तीन बदमाश दुकान में घुसकर बैग में गोल्ड ज्वेलरी भरा। बदमाशों ने जान से मारने की धमकी दी। बदमाशों ने भागते समय धमकी दी कि पीछा किया तो जान से मार देंगे। तीनों बदमाश एक बाइक पर बैठकर बाजार में हवा में फायरिंग करते हुए निकल गए। बदमाश कैप और चेहरे पर कपड़ा बांधे हुए थे।
जयपुर ज्वेलरी लूट की जानकारी के अनुसार बदमाशों ने महज 3 मिनट में लूट को अंजाम दिया। जयपुर डकैती में लूटे गए सोने की कीमत 70 लाख के करीब बताई जा रही है। हालांकि, ज्वेलरी शॉप के मालिक का कहना है कि कितना सोना लूटा गया है, इसका सही कैलकुलेशन किया जा रहा है।
जयपुर के होटल हयात में 1.50 करोड़ की चोरी -
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) August 10, 2024
हैदराबाद के बिजनेसमैन नरेश गुप्ता के बेटे की शादी थी। इस दौरान 14 साल का बच्चा दूल्हे की मां का बैग उठाकर ले गया। बैग में ज्यादातर ज्वैलरी डायमंड की थी। होटल में कुल 180 लोग मौजूद थे। pic.twitter.com/N1LYDfwzJN
जयपुर ज्वेलर्स शोरूम लूट पर एसीबी बगरू हेमेन्द्र शर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही सभी अधिकारी पहुंच गए। डीएसटी और एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया। वहां मिले सबूतों के आधार पर जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज लूट के आधार पर बदमाशों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (930)
- अपराध (101)
- मनोरंजन (252)
- शहर और राज्य (311)
- दुनिया (402)
- खेल (269)
- धर्म - कर्म (433)
- व्यवसाय (143)
- राजनीति (509)
- हेल्थ (147)
- महिला जगत (45)
- राजस्थान (290)
- हरियाणा (49)
- मध्य प्रदेश (37)
- उत्तर प्रदेश (156)
- दिल्ली (188)
- महाराष्ट्र (104)
- बिहार (61)
- टेक्नोलॉजी (143)
- न्यूज़ (72)
- मौसम (69)
- शिक्षा (90)
- नुस्खे (60)
- राशिफल (237)
- वीडियो (795)
- पंजाब (16)
- ट्रैवल (12)
- अन्य (26)
- जम्मू कश्मीर (8)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..