
गाजा में 60 दिन के युद्ध विराम के लिए सहमत हुआ इजरायल, ट्रंप बोले- अब बारी हमास की
-
Manjushree
- July 2, 2025
इजरायल (Israel) गाजा में दो महीने का युद्धविराम करने के लिए तैयार हो गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह जानकारी दी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास से भी डील को मान लेने की अपील की है। ट्रंप ने अपने बयान में कहा कि इजरायल ने गाजा (Gaza) में 60 दिनों के युद्धविराम पर सहमति जताई है। इस दौरान अमेरिका और अन्य पक्ष युद्ध को पूरी तरह समाप्त करने की दिशा में काम करेंगे। ट्रंप ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के अमेरिकी दौरे से पहले ये ऐलान किया है।
गाजा युद्ध विराम पर डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, 'मेरे प्रतिनिधियों की इजरायली अधिकारियों के साथ गाज़ा मुद्दे पर लंबी और सार्थक बातचीत हुई। इजरायल 60 दिन के सीज़फायर (Ceasefire) के लिए जरूरी शर्तों पर सहमत हो गया है। इस दौरान हम सभी पक्षों के साथ मिलकर गाजा युद्ध विराम पर की दिशा में काम करेंगे। ट्रंप ने उम्मीद जताई कि इजरायल और हमास (Hamas) के बीच आधिकारिक समझौता अगले सप्ताह प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की अमेरिका यात्रा के दौरान हो जाएगा।
इजरायल के रणनीतिक मामलों के मंत्री रॉन डर्मर ने मंगलवार को वॉशिंगटन में गाजा में संभावित गाजा युद्ध विराम, ईरान और दूसरे मामलों पर ट्रंप प्रशासन के अधिकारियों से चर्चा की है। इजरायली पीएम नेतन्याहू भी आने वाले सोमवार को वाइट हाउस में ट्रंप से मिल सकते हैं। इस बीच ट्रंप ने गाजा में युद्धविराम पर ये बड़ा ऐलान किया है।
इससे पहले, हमास ने युद्ध को समाप्त करने के लिए एक व्यापक समझौते के हिस्से के रूप में गाजा में बंद शेष बंधकों को रिहा करने की इच्छा व्यक्त की थी। हालाँकि, इज़राइल ने कहा है कि संघर्ष तभी समाप्त हो सकता है जब हमास को पूरी तरह से निरस्त्र कर दिया जाए और उसे नष्ट कर दिया जाए, एक शर्त जिसे हमास ने दृढ़ता से अस्वीकार कर दिया है, और हथियार डालने से इनकार कर दिया है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1653)
- अपराध (131)
- मनोरंजन (279)
- शहर और राज्य (333)
- दुनिया (697)
- खेल (341)
- धर्म - कर्म (521)
- व्यवसाय (163)
- राजनीति (535)
- हेल्थ (164)
- महिला जगत (47)
- राजस्थान (405)
- हरियाणा (53)
- मध्य प्रदेश (52)
- उत्तर प्रदेश (187)
- दिल्ली (211)
- महाराष्ट्र (127)
- बिहार (102)
- टेक्नोलॉजी (164)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (85)
- शिक्षा (105)
- नुस्खे (70)
- राशिफल (310)
- वीडियो (1021)
- पंजाब (27)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (67)
- उत्तराखंड (1)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (0)
- गुजरात (1)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..