
नेतन्याहू-ट्रंप की अहम बैठक: गाज़ा में ‘Final Verdict’ की तैयारी
-
Priyanka
- July 1, 2025
ट्रंप-नेतन्याहू की वॉशिंगटन में ‘Final Verdict’ की प्लानिंग
अगले सोमवार, 7 जुलाई 2025 को इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक हाई-प्रोफाइल अपॉइन्टमेंट तय हुई है, जिसका उद्देश्य है गाज़ा संघर्ष पर निर्णायक फैसला (Final Verdict) करना। यह बैठक व्हाइट हाउस में आयोजित होगी और दोनों नेताओं ने मिलकर गाज़ा में स्थायी सीज़फायर, साथ ही बंधकों की रिहाई से जुड़े समझौतों पर फोकस डाला है.
क्या है इस बैठक के एजेंडे में?
गाज़ा में स्थायी सीज़फायर — अमेरिकी प्रशासन इस बैठक को सीमांकन की दिशा में एक निर्णायक मोड़ मान रहा है ।
बंधकों की रिहाई — ट्रंप की पहल के आधार पर ऐसा एग्रीमेंट तैयार किया जाएगा जो बंधकों को सुरक्षित तौर पर वापस लाएगा.
क्षेत्रीय मुद्दों की व्यापक चर्चा — इसमें ईरान, सीरिया, गाज़ा और मध्य-पूर्व की स्थिरता संपूर्ण रूप से शामिल होना तय है.
12 दिन की जंग और अस्थायी सीज़फायर
तालुकात बिगड़ने के बाद हाल ही में इज़राइल और ईरान के बीच 12 दिनों की टकराहट देखी गई। इसके बाद यह अस्थायी सीज़फायर लागू हुआ । लेकिन संघर्ष जारी रहा—विशेषकर गाज़ा की सड़कों पर विद्यमान हिंसात्मक हालात ने इसे एक मानवीय संकट में बदल दिया है ।
रणनीति तैयार—रॉन डर्मर वॉशिंगटन में
नेतन्याहू के रणनीतिक मामलों के मंत्री रॉन डर्मर वॉशिंगटन में पहले ही मौजूद हैं और ट्रंप प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से वार्ता कर रहे हैं ताकि बुधवार तक सबकुछ पक्का हो सके ।
व्हाइट हाउस की प्रतिक्रिया
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा, “गाज़ा में सेना की गतिविधियों से दिल बैठ गया — राष्ट्रपति ट्रंप इस युद्ध को खत्म करना चाहते हैं”। ट्रंप ने खुद भी भरोसा जताया कि—“अगले हफ्ते सीज़फायर हो सकता है।”
चुनौतियाँ और उलझनें
हिंसा की तेजी, जैसा कि 30 जून को 60 से अधिक की मौतें रिकॉर्ड की गईं. बंधकों की रिहाई से जुड़ी शर्तों पर Hamas का सख्त रुख—विन्यास पूर्ण विश्वास स्थापित करने का मसला ।
क्या बदलेगी यह बैठक?
अगर बैठक सफल होती है, तो अगले सप्ताह ही एक महत्वपूर्ण सीज़फायर और एग्रीमेंट सामने आ सकता है। इससे ग़ाजा में मानवीय स्थिति सुधर सकती है, बंधकों को राहत मिल सकती है और मध्य-पूर्व में स्थिरता की दिशा में कदम बढ़ेगा।
ट्रंप और नेतन्याहू की यह बैठक सिर्फ एक कूटनीतिक पहल नहीं—बल्कि यह एक नई शुरुआत का रास्ता भी खोल सकती है। गाज़ा में 'Final Verdict' क्या होगा, यह अब इस ऐतिहासिक मिलन से तय होगा।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1992)
- अपराध (145)
- मनोरंजन (326)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (807)
- खेल (367)
- धर्म - कर्म (609)
- व्यवसाय (173)
- राजनीति (558)
- हेल्थ (183)
- महिला जगत (52)
- राजस्थान (473)
- हरियाणा (58)
- मध्य प्रदेश (55)
- उत्तर प्रदेश (219)
- दिल्ली (250)
- महाराष्ट्र (163)
- बिहार (165)
- टेक्नोलॉजी (182)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (101)
- शिक्षा (111)
- नुस्खे (80)
- राशिफल (361)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (33)
- ट्रैवल (18)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (79)
- उत्तराखंड (8)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (3)
- गुजरात (4)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (3)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (15)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..