Dark Mode
  • day 00 month 0000
DOGE की दखलअंदाज़ी से बढ़ी चिंता, SEC के फैसलों पर सवाल

DOGE की दखलअंदाज़ी से बढ़ी चिंता, SEC के फैसलों पर सवाल

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार फिर चर्चा में है। इस बार वजह है उनका एक खास सरकारी विभाग – DOGE (Department of Government Efficiency)। ये विभाग अब अमेरिका की बाजार पर नजर रखने वाली सबसे बड़ी संस्था SEC (Securities and Exchange Commission) के नियमों को ढीला करने में लगा है। सूत्रों के मुताबिक, DOGE के अधिकारी SEC के स्टाफ से मिलकर SPAC (Special Purpose Acquisition Companies) और प्राइवेट फंड्स से जुड़े नियमों को आसान बनाने की बात कर रहे हैं। ये वही नियम हैं जो बाइडन सरकार के वक्त बनाए गए थे ताकि निवेशकों को नुकसान से बचाया जा सके और बड़े-बड़े फंड्स में छिपे जोखिमों को पकड़ा जा सके।

 

ट्रंप की सरकार का मानना है कि ज्यादा सरकारी नियम-कानून व्यापार को नुकसान पहुंचाते हैं। इसलिए उन्होंने फरवरी में एक आदेश जारी कर सरकारी विभागों को ऐसे नियमों की पहचान करने को कहा जो बिजनेस पर बोझ बनते हैं। लेकिन अब कई लोग सवाल उठा रहे हैं। SEC को हमेशा एक स्वतंत्र संस्था माना गया है, जो सरकार से अलग काम करती है। अब अगर व्हाइट हाउस का कोई विभाग सीधे नियमों में दखल देगा, तो इससे राजनीतिक असर और पक्षपात की आशंका बढ़ सकती है।

 

कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि SPAC एक अच्छा तरीका हो सकता है किसी कंपनी को शेयर बाजार में लाने का, लेकिन इसके लिए नियम भी जरूरी हैं। पहले कई कंपनियां जैसे Lucid Motors, DraftKings और खुद ट्रंप की सोशल मीडिया कंपनी SPAC के जरिए ही शेयर बाजार में आई थीं। अब ट्रंप सरकार चाहती है कि ऐसे सौदों को और आसान बनाया जाए, ताकि टेक्नोलॉजी और क्रिप्टो जैसी कंपनियां भी फायदा उठा सकें। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही है, क्या नियम हटाने से बाजार और निवेशकों को राहत मिलेगी, या फिर इससे नए खतरे पैदा होंगे?

 

 

For more visit The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?