Dark Mode
  • day 00 month 0000
भारतीय मूल के जोहरान ममदानी ने रचा इतिहास, ट्रंप की धमकियों के बावजूद बने न्यूयॉर्क के पहले मेयर

भारतीय मूल के जोहरान ममदानी ने रचा इतिहास, ट्रंप की धमकियों के बावजूद बने न्यूयॉर्क के पहले मेयर

अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर (New York City) का मेयर चुनाव डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जोहरान ममदानी (Zohran Mamdani) ने जीत लिया है। 34 साल के उम्मीदवार ममदानी ने राष्ट्रपति ट्रंप की धमकियों और आलोचनाओं के बीच डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट पार्टी के प्रमुख चुनावों में अपनी पकड़ बनाई रखी। ममदानी न्‍यूयॉर्क का मेयर चुनाव जीतने वाले सबसे युवा नेता हैं।

 

अमेरिका के सबसे बड़े शहर न्यूयॉर्क का नेतृत्व ज़ोहरान ममदानी के हाथों में आ गया है। ज़ोहरान ममदानी का सीधा मुकाबला निर्दलीय कैंडिडेट एंड्रयू कुओमो से था। यह चुनाव डोनाल्ड ट्रंप के बाद के दौर की पहली बड़ी राजनीतिक परीक्षा थी।

 

भारतीय मूल का न्यूयॉर्क मेयर ममदानी की जीत डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि वह लगातार ममदानी का विरोध कर रहे थे। उन्होंने धमकी दी थी कि अगर ममदानी जीते तो न्यूयॉर्क की फंडिंग रोक देंगे। बुधवार को घोषित नतीजों में उन्होंने अपने दोनों प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ते हुए बड़ी जीत दर्ज की।

 

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न्यूयॉर्क शहर के महापौर पद के लिए राज्य के पूर्व गवर्नर का आधिकारिक रूप से समर्थन किया और सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ' पर एक पोस्टकर लोगों से समर्थन मांगते हुए कहा, 'चाहे आप व्यक्तिगत रूप से एंड्रयू कुओमो को पसंद करते हों या नहीं, आपके पास वास्तव में कोई विकल्प नहीं है। आपको उन्हें वोट देना चाहिए और उम्मीद करनी चाहिए कि वे शानदार काम करेंगे। वे इसके लिए सक्षम हैं, ममदानी नहीं।

 

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कहा कि मेरा दृढ़ विश्वास है कि अगर ममदानी जीत गए तो न्यूयॉर्क शहर पूरी तरह से आर्थिक और सामाजिक रूप से तबाह हो जाएगा।' ट्रंप ने ममदानी को निवार्सित करने की धमकी भी दी थी। राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने एड़ी-चोटी का जोर लगा लिया था कि ममदानी न जीत पाएं, लेकिन इसके बावजूद वह न्‍यूयॉर्क का मेयर चुनाव जीत गए।

 

34 वर्षीय जोहरान ममदानी का जन्म युगांडा में हुआ है। ममदानी की मां मीरा नायर एक पुरस्कार विजेता भारतीय-अमेरिकी फिल्म मेकर हैं और उनके पिता महमूद ममदानी युगांडा के फेमस लेखक हैं और भारतीय मूल के मार्क्सवादी विद्वान हैं। राजनीति में आने से पहले, ममदानी ने हाउसिंग काउंसलर के रूप में काम किया। भारतीय मूल का न्यूयॉर्क मेयर जोहरान ममदानी 2018 में अमेरिकी नागरिक बन गए।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

 

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?