लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दी बीजेपी सांसद रवि किशन को धमकी, कहा- इस बार मोदी-योगी दोनों चले जाएंगे
-
Shweta
- November 7, 2025
गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन को दोबारा मिली जान से मारने की धमकी
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। इस बार धमकी देने वाला नाम सामने आया है लॉरेंस बिश्नोई गैंग का। धमकी रवि किशन के निजी ज्योतिष और पुजारी प्रवीन शास्त्री के मोबाइल पर आई है। प्रवीन शास्त्री ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि धमकी भरे व्हाट्सएप मैसेज में रवि किशन की फोटो पर लाल क्रॉस का निशान भी बनाया गया है।
धमकी देने वाले नंबर से दोबारा आया मैसेज
रामगढ़ताल थाना क्षेत्र की गौतम विहार कॉलोनी में रहने वाले ज्योतिष प्रवीन शास्त्री ने बताया कि वे लंबे समय से रवि किशन के घर पर पूजा-पाठ का कार्य करते हैं। प्रवीन शास्त्री के मुताबिक, जब पुलिस ने धमकी वाले नंबर पर कॉल कर समझाने की कोशिश की, तो उसी नंबर से फिर एक धमकी भरा मैसेज आ गया। फोन नंबर की डीपी पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सरगना का फोटो लगा हुआ था।
पहले भी मिल चुकी है धमकी, आरोपी हुआ था गिरफ्तार
यह पहली बार नहीं है जब रवि किशन को धमकी मिली हो। कुछ दिन पहले भी उन्हें पंजाब के रहने वाले अजय कुमार यादव ने जान से मारने की धमकी दी थी। गोरखपुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन इस बार मामला और गंभीर है क्योंकि धमकी में सीधे मोदी और योगी का नाम लेकर धमकाने की कोशिश की गई है।
धमकी में कहा गया- इस बार मोदी-योगी दोनों चले जाएंगे
प्रवीन शास्त्री के मुताबिक, 4 नवंबर को उन्हें मोबाइल नंबर 7904161800 से कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा, “इस बार मोदी-योगी दोनों चले जाएंगे।” इसके साथ ही धमकी देने वाले ने प्रवीन शास्त्री को भी जान से मारने की बात कही और कहा कि रवि किशन को भी “देख लेंगे।” इसके बाद उन्होंने रामगढ़ताल थाने में इस मामले की लिखित शिकायत दी।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग की फोटो से जुड़ा नंबर
धमकी देने वाले मोबाइल नंबर की डीपी पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सरगना की फोटो लगी थी। इसके साथ भेजे गए मैसेज में रवि किशन, भाजपा विधायक प्रदीप शुक्ला और अन्य नेताओं की फोटो पर क्रॉस का निशान लगाया गया था। पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी है और साइबर सेल की मदद से धमकी देने वाले नंबर की लोकेशन और स्रोत का पता लगाया जा रहा है।
रवि किशन की सुरक्षा बढ़ाने की मांग
ज्योतिष प्रवीन शास्त्री ने कहा कि इस धमकी से उनके परिवार में डर का माहौल है। उन्होंने कहा कि सरकार को तुरंत रवि किशन की सुरक्षा बढ़ानी चाहिए क्योंकि वे लगातार बिहार चुनाव में मोदी और योगी के नेतृत्व में प्रचार कर रहे हैं और जनता के बीच सक्रिय हैं।
पुलिस ने बढ़ाई सतर्कता, जांच जारी
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि धमकी के मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े होने की संभावना को ध्यान में रखते हुए सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। वहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी मांग की है कि सांसद रवि किशन की सुरक्षा बढ़ाई जाए ताकि प्रचार के दौरान किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके।इस तरह लॉरेंस बिश्नोई गैंग, रवि किशन, मोदी और योगी को लेकर आई यह धमकी एक बार फिर देशभर में चर्चा का विषय बन गई है। पुलिस इस मामले को हाई-प्रोफाइल मानकर जांच में जुटी है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2426)
- अपराध (163)
- मनोरंजन (441)
- शहर और राज्य (340)
- दुनिया (1038)
- खेल (454)
- धर्म - कर्म (771)
- व्यवसाय (193)
- राजनीति (597)
- हेल्थ (209)
- महिला जगत (57)
- राजस्थान (572)
- हरियाणा (80)
- मध्य प्रदेश (74)
- उत्तर प्रदेश (291)
- दिल्ली (336)
- महाराष्ट्र (211)
- बिहार (358)
- टेक्नोलॉजी (225)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (133)
- शिक्षा (126)
- नुस्खे (97)
- राशिफल (431)
- वीडियो (1054)
- पंजाब (40)
- ट्रैवल (26)
- अन्य (58)
- जम्मू कश्मीर (100)
- उत्तराखंड (28)
- तेलंगाना (3)
- छत्तीसगढ (11)
- गुजरात (23)
- हिमाचल प्रदेश (4)
- पश्चिम बंगाल (15)
- असम (2)
- केरल (1)
- झारखंड (3)
- ओडिशा (4)
- त्योहार (65)
- लाइफ स्टाइल (65)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..