Dark Mode
  • day 00 month 0000
लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दी बीजेपी सांसद रवि किशन को धमकी, कहा- इस बार मोदी-योगी दोनों चले जाएंगे

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दी बीजेपी सांसद रवि किशन को धमकी, कहा- इस बार मोदी-योगी दोनों चले जाएंगे

गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन को दोबारा मिली जान से मारने की धमकी

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। इस बार धमकी देने वाला नाम सामने आया है लॉरेंस बिश्नोई गैंग का। धमकी रवि किशन के निजी ज्योतिष और पुजारी प्रवीन शास्त्री के मोबाइल पर आई है। प्रवीन शास्त्री ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि धमकी भरे व्हाट्सएप मैसेज में रवि किशन की फोटो पर लाल क्रॉस का निशान भी बनाया गया है।

 

धमकी देने वाले नंबर से दोबारा आया मैसेज

रामगढ़ताल थाना क्षेत्र की गौतम विहार कॉलोनी में रहने वाले ज्योतिष प्रवीन शास्त्री ने बताया कि वे लंबे समय से रवि किशन के घर पर पूजा-पाठ का कार्य करते हैं। प्रवीन शास्त्री के मुताबिक, जब पुलिस ने धमकी वाले नंबर पर कॉल कर समझाने की कोशिश की, तो उसी नंबर से फिर एक धमकी भरा मैसेज आ गया। फोन नंबर की डीपी पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सरगना का फोटो लगा हुआ था।

 

पहले भी मिल चुकी है धमकी, आरोपी हुआ था गिरफ्तार

यह पहली बार नहीं है जब रवि किशन को धमकी मिली हो। कुछ दिन पहले भी उन्हें पंजाब के रहने वाले अजय कुमार यादव ने जान से मारने की धमकी दी थी। गोरखपुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन इस बार मामला और गंभीर है क्योंकि धमकी में सीधे मोदी और योगी का नाम लेकर धमकाने की कोशिश की गई है।

 

धमकी में कहा गया- इस बार मोदी-योगी दोनों चले जाएंगे

प्रवीन शास्त्री के मुताबिक, 4 नवंबर को उन्हें मोबाइल नंबर 7904161800 से कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा, “इस बार मोदी-योगी दोनों चले जाएंगे।” इसके साथ ही धमकी देने वाले ने प्रवीन शास्त्री को भी जान से मारने की बात कही और कहा कि रवि किशन को भी “देख लेंगे।” इसके बाद उन्होंने रामगढ़ताल थाने में इस मामले की लिखित शिकायत दी।

 

लॉरेंस बिश्नोई गैंग की फोटो से जुड़ा नंबर

धमकी देने वाले मोबाइल नंबर की डीपी पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सरगना की फोटो लगी थी। इसके साथ भेजे गए मैसेज में रवि किशन, भाजपा विधायक प्रदीप शुक्ला और अन्य नेताओं की फोटो पर क्रॉस का निशान लगाया गया था। पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी है और साइबर सेल की मदद से धमकी देने वाले नंबर की लोकेशन और स्रोत का पता लगाया जा रहा है।

 

रवि किशन की सुरक्षा बढ़ाने की मांग

ज्योतिष प्रवीन शास्त्री ने कहा कि इस धमकी से उनके परिवार में डर का माहौल है। उन्होंने कहा कि सरकार को तुरंत रवि किशन की सुरक्षा बढ़ानी चाहिए क्योंकि वे लगातार बिहार चुनाव में मोदी और योगी के नेतृत्व में प्रचार कर रहे हैं और जनता के बीच सक्रिय हैं।

 

पुलिस ने बढ़ाई सतर्कता, जांच जारी 

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि धमकी के मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े होने की संभावना को ध्यान में रखते हुए सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। वहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी मांग की है कि सांसद रवि किशन की सुरक्षा बढ़ाई जाए ताकि प्रचार के दौरान किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके।इस तरह लॉरेंस बिश्नोई गैंग, रवि किशन, मोदी और योगी को लेकर आई यह धमकी एक बार फिर देशभर में चर्चा का विषय बन गई है। पुलिस इस मामले को हाई-प्रोफाइल मानकर जांच में जुटी है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?