India vs South Africa T20: 11 मैच बाद हारा भारत, दक्षिण अफ्रीका ने की सीरीज 1-1 बराबर
- Ashish
- November 11, 2024
India vs South Africa T20: दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच काबेखा के सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम में खेला गया। इस लो स्कोरिंग मैच में दक्षिण अफ्रीका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को तीन विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है।
स्टब्स और कोएट्जे की शानदार बल्लेबाजी
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के सामने 125 रनों का लक्ष्य रखा। जिसे दक्षिण अफ्रीका ने 19 ओवर में सात विकेट खोकर हासिल कर लिया। दक्षिण अफ्रीका की जीत के हीरो ट्रिस्टन स्टब्स रहे। स्टब्स ने मुश्किल समय में समझदारी से बल्लेबाजी की और 41 गेंदों पर नाबाद 47 रनों की पारी खेली। उनका साथ गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जे ने दिया। कोएट्जे ने 9 गेंदों पर 19 रनों की पारी खेली। दोनों ने आठवें विकेट के लिए 20 गेंदों पर 42 रन जोड़े। वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लिए
इन दोनों के अलावा रीजा हेंड्रिक्स ने 21 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 24 रन बनाए। रयान रिकेल्टन ने 13 रनों का योगदान दिया। कोई अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सका। भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए चार ओवर में महज 17 रन देकर 5 विकेट चटकाए। उनके अलावा रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह ने एक-एक विकेट लिया।
हार्दिक और अक्षर ने संभाली भारत की कमान
इससे पहले भारत ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 124 रन बनाए थे। भारत की ओर से ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 45 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक नाबाद 39 रन बनाए। हार्दिक के अलावा अक्षर पटेल ने 21 गेंदों पर 27 रन और तिलक वर्मा ने 20 गेंदों पर 20 रन बनाए।
भारत की पारी
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 15 के स्कोर पर ही उसने तीन विकेट गंवा दिए। संजू सैमसन (0), अभिषेक शर्मा (4) और सूर्यकुमार यादव (4) आउट हुए। इसके बाद तिलक वर्मा और अक्षर पटेल ने पारी को संभालने की कोशिश की और अंत तक रन बनाए। तिलक वर्मा ने 20 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से (20) रन बनाए। रिंकू सिंह (9) रन बनाकर आउट हुए। हार्दिक पांड्या ने चार चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 39 रन बनाए। अर्शदीप सिंह सात रन बनाकर नाबाद रहे। दक्षिण अफ्रीका की ओर से मार्को जेनसन, गेराल्ड कोएट्जी, एंडिले सिमेलाने, एडेन मार्करम और एन पीटर ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (300)
- अपराध (51)
- मनोरंजन (123)
- शहर और राज्य (107)
- दुनिया (145)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (66)
- राजनीति (183)
- हेल्थ (49)
- महिला जगत (20)
- राजस्थान (115)
- हरियाणा (28)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (62)
- दिल्ली (54)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (65)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (23)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (41)
- वीडियो (118)
- पंजाब (0)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..