Dark Mode
  • day 00 month 0000
हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान: महिलाओं के लिए शुरू हुई ‘दीन दयाल लाडो लक्ष्मी’ योजना

हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान: महिलाओं के लिए शुरू हुई ‘दीन दयाल लाडो लक्ष्मी’ योजना

हरियाणा दिवस पर शनिवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना की शुरुआत की है। जिसके तहत 2100 रुपये की पहली किस्त जारी करके प्रदेश की महिलाओं को बड़ी सौगात दी जा रही है। 1 नवंबर से 522162 महिलाओं को 2100 रुपए उनके खाते में भेजने शुरू किए गए हैं।

 

हरियाणा सरकार लाडो लक्ष्मी योजना के तहत 3 शर्तों पर दिया जायेगा। एक लाख रुपए वार्षिक परिवार की आय से कम आय वाले परिवारों की महिलाओं को 2100 रूपये प्रति महीना देने की, 23 साल से ऊपर उम्र की महिला हो और अविवाहित महिला या विवाहित आवेदिका का पति 15 साल से हरियाणा का मूल निवासी हो को इसका लाभ मिलेगा।

 

आवेदन फॉर्म 25 सितंबर से ही मोबाइल एप पर भरे जा रहे थे। माना जा रहा है कि पहले चरण में करीब 20 लाख महिलाओं को इस योजना के तहत पैसा मिलने पर सरकार ने सभी उपायुक्तों को निर्देश दिया है कि वे अपने क्षेत्रों में शनिवार को भी लाडो लक्ष्मी योजना का शिविर लगाएं और पात्र महिलाओं से आवेदन करवाएं।

 

सरकार द्वारा बनाई गई ऐप पर 25 सितंबर से 31 अक्टूबर तक 6,97,697 महिलाओं ने रजिस्टर किया है। इनमें 651529 विवाहित और 46168 अविवाहित हैं। दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के लिए रजिस्ट्रेशन अभी जारी रहेगा। बाकी पात्र महिलाओं को अगले महीने से योजना का लाभ दिया जाएगा।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

 

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?