Dark Mode
  • day 00 month 0000
अनिल विज का कांग्रेस पर वार: कहा, “जैसे उल्लू को रोशनी से डरता है, वैसे ही कांग्रेस को RSS से डर लगता है

अनिल विज का कांग्रेस पर वार: कहा, “जैसे उल्लू को रोशनी से डरता है, वैसे ही कांग्रेस को RSS से डर लगता है

हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने एक बार फिर अपने तीखे बयानों से राजनीतिक माहौल गर्मा दिया है। उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा RSS से डरती है, क्योंकि यह संगठन देशभक्ति और राष्ट्रनिर्माण का प्रतीक है। विज ने यह टिप्पणी तब की जब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरएसएस पर प्रतिबंध लगाने की बात कही थी।

 

RSS पर खड़गे के बयान का जवाब

अनिल विज ने कहा कि “जैसे उल्लू को रोशनी से डर लगता है, वैसे ही कांग्रेस को RSS से डर लगता है।” उन्होंने RSS को एक देशभक्त, चरित्रवान और राष्ट्र को आगे बढ़ाने वाला संगठन बताया। विज ने कहा कि आरएसएस ने हमेशा देश के निर्माण में भूमिका निभाई है और उसकी देशभक्ति पर सवाल उठाना कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है।
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस नेता आज भी स्वतंत्रता संग्राम के बाद के दौर की वही मानसिकता लेकर चल रहे हैं, जिसमें आरएसएस को गलत तरीके से पेश किया जाता था।

 

राहुल गांधी को दिया करारा जवाब

पत्रकारों से बातचीत में अनिल विज ने राहुल गांधी के उस बयान पर भी पलटवार किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका नहीं जा रहे क्योंकि वह ट्रंप से डरते हैं। इस पर विज ने कहा कि “मोदी जी कब, कहां और क्यों जाएं, यह वह खुद तय करेंगे। राहुल गांधी को इस पर टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है।”उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को प्रधानमंत्री की विदेश नीति और उनके कूटनीतिक निर्णयों पर सवाल उठाने से पहले अपने ही बयानों की जिम्मेदारी समझनी चाहिए।

 

नीतीश कुमार और अखिलेश यादव पर भी निशाना

अनिल विज ने अखिलेश यादव द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ‘चुनावी दूल्हा’ कहने वाली टिप्पणी पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि “अखिलेश यादव को दूल्हा क्यों याद आ रहा है, यह वही बता सकते हैं।” विज ने कहा कि इस तरह की टिप्पणियां राजनीतिक शालीनता के खिलाफ हैं और जनता ऐसे नेताओं को अच्छी तरह समझ चुकी है।

 

RSS को बताया देशभक्ति का प्रतीक

एक बार फिर अपने बयान को दोहराते हुए अनिल विज ने कहा कि RSS एक ऐसा संगठन है जिसने देश को एकजुट करने और राष्ट्रीय चरित्र निर्माण में ऐतिहासिक भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि “कांग्रेस नेताओं को आरएसएस से डर इसीलिए लगता है क्योंकि वह राष्ट्रवाद की राजनीति नहीं समझते। आरएसएस ने हर संकट में देश का साथ दिया है और यह संगठन आज भी समाज में सेवा और संस्कार की भावना को मजबूत कर रहा है।”

 

अनिल विज के इन बयानों ने हरियाणा से लेकर दिल्ली तक सियासी चर्चा तेज कर दी है। कांग्रेस की ओर से जहां इसे विवादित कहा जा रहा है, वहीं बीजेपी इसे राष्ट्रवादी विचारधारा की सच्ची अभिव्यक्ति बता रही है। एक बार फिर विज के बयान ने यह साफ कर दिया है कि RSS और कांग्रेस के बीच वैचारिक टकराव आने वाले दिनों में और गहराने वाला है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?