Dark Mode
  • day 00 month 0000
जानिए देशभर की 05 नवंबर 2025 की प्रमुख सुर्खियां

जानिए देशभर की 05 नवंबर 2025 की प्रमुख सुर्खियां

  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नैनीताल स्थित माँ नैना देवी मंदिर में भव्य पूजा-अर्चना कर श्रद्धालुओं के साथ आस्था व्यक्त की। इस अवसर पर उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह भी उपस्थित रहे और उन्होंने मंदिर में दर्शन किए ।
  • दिल्ली में इजराइल के विदेश मंत्री गिदोन सा'आर के साथ बैठक में विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने भारतीय कामगारों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की और कहा कि- द्विपक्षीय संबंधों के इस आयाम को आगे बढ़ाने की संभावना है।
  • गृह मंत्री अमित शाह ने आगामी बिहार चुनाव को लेकर कहा कि- पूरा एनडीए ‘विकसित बिहार’ के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है और पूर्वी चंपारण यानी मोतिहारी की जनता से एक बार फिर एनडीए सरकार बनाने की अपील की।
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काशीपुर, ऊधम सिंह नगर में उत्तराखंड राज्य गठन के रजत जयन्ती वर्ष समारोह के अंतर्गत आयोजित 'शहरी विकास सम्मेलन' में भाग लिया और कार्यक्रम की महत्वपूर्ण चर्चा में शामिल हुए । सीएम धामी ने कहा कि- उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने का संकल्प लेकर आगे बढ़ेंगे।
  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दरभंगा में भव्य रोड शो किया, जहां 6 नवंबर को पहले चरण के तहत बिहार चुनाव 2025 के लिए मतदान होना है ।
  • सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की और उन्हें अपनी पौत्री के विवाह का निमंत्रण दिया, साथ ही कई महत्वपूर्ण विषयों पर मार्गदर्शन भी लिया।
  • बिहार की राघोपुर विधानसभा क्षेत्र में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जनसभा को संबोधित किया, उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि- कांग्रेस-राजद सरकार में विकास पर ब्रेक लग जाता है, जबकि भाजपा-एनडीए सरकारों में तेजी से विकास हो रहा है।
  • उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन ने तिरुवनंतपुरम के AMCHSS में SCTIMST के फैकल्टी और स्टार्ट-अप कंपनियों द्वारा विकसित नवीन मेडिकल उपकरणों की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया, जहां स्वदेशी तकनीकी नवाचारों और स्वास्थ्य सेवाओं में आत्मनिर्भरता पर जोर दिया गया ।
  • सीएम मोहन यादव ने पटना के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र में रोड शो कर NDA प्रत्याशी नितिन के समर्थन में जनसमर्थन जुटाया और कहा कि- बिहार की जनता का असीम आशीर्वाद एनडीए के साथ है और पूरे राज्य में भाजपा-एनडीए की प्रचंड लहर है।
  • अगरतला में मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा आदिवासी महिला बुनकर विकास कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित धागा वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए और महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण और कारीगरी को बढ़ावा देने पर जोर दिया।
  • महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मीडिया से बातचीत की, सीएम देवेंद्र ने महिला टीम को ICC विश्व कप जीतने पर बधाई दी और बताया कि राज्य मंत्रिमंडल ने अभिनंदन प्रस्ताव पारित कर महाराष्ट्र की तीन खिलाड़ियों स्मृति मंधाना, जेमिमा और राधा यादव को सम्मानित करने का निर्णय लिया है।


ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?