
CSK vs SRH: आखिरी मौके पर SRH ने छीना CSK से प्लेऑफ का सपना?
-
Chhavi
- April 26, 2025
IPL 2025: कल आईपीएल मैच में हैदराबाद (SRH) और चेन्नई (CSK) की टीम आमने-सामने थी CSK vs SRH, जहां दोनों के बीच एक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला, और यह मुकाबला इसीलिए भी जबरदस्त था, क्योंकि कल प्लेऑफ (Playoff) में बने रहने के लिए दोनों टीमों ने अपनी पूरी जान झोंक दी थी। चेपौक के स्टेडियम (Chepauk Stadium) में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 154 रन बनाए। इसके जवाब में हैदराबाद ने 8 गेंद रहते मैच अपने नाम कर लिया। हैदराबाद ने 18.4 ओवर में 5 विकेट खोकर 155 रन बनाए। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इस सीजन में सातवां मैच गंवा दिया है, जबकि हैदराबाद की यह तीसरी जीत है। CSK vs SRH चेपौक में यह हैदराबाद की पहली जीत है। चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 154 रन बनाए। शुरुआत खराब रही, शेख रशीद पहली गेंद पर आउट हुए। सैम करन 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे। आयुष म्हात्रे (Ayush Mahatre) ने 30, जडेजा ने 21 और ब्रेविस ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए। धोनी सिर्फ 6 रन बना सके। हैदराबाद के लिए हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने 4 विकेट झटके। कमिंस और उनादकट को 2-2 विकेट मिले। जवाब में हैदराबाद की शुरुआत भी डगमगाई। पहले ओवर में अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) आउट हुए। ट्रेविस हेड (Travis Head) ने 19 रन बनाए। क्लासेन सिर्फ 7 रन बना सके। ईशान किशन ने 34 गेंदों में 44 रन बनाए लेकिन वह भी टिक नहीं सके। कामिंडु ने 32 रन और नितीश रेड्डी 19 रन बनाकर नॉटआउट रहे। चेन्नई की ओर से नूर अहमद ने 2 विकेट झटके। हैदराबाद की टीम लक्ष्य हासिल कर पाई। IPL 2025
For more visit The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1131)
- अपराध (106)
- मनोरंजन (258)
- शहर और राज्य (311)
- दुनिया (462)
- खेल (295)
- धर्म - कर्म (453)
- व्यवसाय (146)
- राजनीति (512)
- हेल्थ (147)
- महिला जगत (46)
- राजस्थान (316)
- हरियाणा (49)
- मध्य प्रदेश (41)
- उत्तर प्रदेश (163)
- दिल्ली (198)
- महाराष्ट्र (107)
- बिहार (64)
- टेक्नोलॉजी (147)
- न्यूज़ (80)
- मौसम (72)
- शिक्षा (95)
- नुस्खे (60)
- राशिफल (253)
- वीडियो (879)
- पंजाब (19)
- ट्रैवल (14)
- अन्य (26)
- जम्मू कश्मीर (51)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..