Dark Mode
  • Saturday 17 May 2025 01:52:11
हार या हेराफेरी? Rajasthan Royals पर उठते सवाल!

हार या हेराफेरी? Rajasthan Royals पर उठते सवाल!

लगातार हार और फिक्सिंग के आरोप: क्या फिर घिर गई है राजस्थान रॉयल्स?

IPL 2025 में Rajasthan Royals fixing की चर्चा एक बार फिर तेज हो गई है। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ ऐसे मैच में हार, जिसमें आखिरी ओवर में टीम के पास 6 विकेट बाकी थे और सिर्फ 9 रन बनाने थे—ने फैंस को चौंका दिया है। सोशल मीडिया पर सवाल उठने लगे हैं कि क्या ये सिर्फ खराब बल्लेबाजी थी या इसके पीछे कोई गहरी साजिश छिपी है? RCA (राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन) की एडहॉक कमेटी के कन्वेनर जयदीप बिहाणी ने तो खुलकर आरोप लगाया है कि ये हार 'साजिश' है, सिर्फ संयोग नहीं। उनका दावा है कि टीम Rajasthan Royals fixing में शामिल हो सकती है, और उन्होंने यह बात पुलिस में नहीं, बल्कि मीडिया में उठाई है। अब BCCI ने इस पर जांच का वादा किया है।

2013 का साया और टिकट विवाद: गहराता शक

IPL 2025. इस पूरे मामले ने क्रिकेट फैंस को 2013 की याद दिला दी है, जब Rajasthan Royals fixing का सबसे बड़ा विवाद सामने आया था। उस समय टीम के कई खिलाड़ियों को स्पॉट फिक्सिंग में पकड़ा गया था और मालिक राज कुंद्रा को भी दो साल का बैन झेलना पड़ा था। इस बार भी मामला सिर्फ मैदान की नहीं, बल्कि मैदान के बाहर की राजनीति का भी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक RCA को हर सीजन में 1800 फ्री टिकट मिलते थे, लेकिन इस बार उन्हें सिर्फ 1000–1200 टिकट ही दिए गए। RCA के भंग हो जाने के बाद एडहॉक कमेटी बनी, जिससे कई सदस्य नाराज़ हुए। माना जा रहा है कि उसी नाराजगी में कुछ लोगों ने बदले की भावना से Rajasthan Royals fixing का मुद्दा उछाला है। हालांकि BCCI ने स्पष्ट किया है कि RCA अब अस्तित्व में नहीं है और वर्तमान कमेटी की भूमिका भी सीमित है।

टीम का पलटवार: ‘बिना सबूत के आरोप, खेल की गरिमा को ठेस’

Rajasthan Royals fixing के आरोपों पर टीम ने भी जवाब दिया है। राजस्थान रॉयल्स ने RCA पर निशाना साधते हुए कहा कि बिना सबूत के लगाए गए आरोप सिर्फ सस्ती लोकप्रियता पाने और ध्यान खींचने की कोशिश हैं। टीम ने राजस्थान स्टेट स्पोर्ट्स काउंसिल के साथ मिलकर शिकायत दर्ज कराई है और कहा है कि इस तरह के बेतुके आरोप खिलाड़ियों का मनोबल तोड़ते हैं। टीम का कहना है कि वे BCCI और राज्य सरकार के हर नियम का पालन करते हैं और हमेशा पारदर्शिता के साथ खेलते हैं। उन्होंने कहा कि Rajasthan Royals fixing जैसे शब्द सिर्फ क्रिकेट की गरिमा को चोट पहुंचाते हैं और टीम के 100% प्रदर्शन को नजरअंदाज करते हैं। टीम इस मामले को गंभीरता से ले रही है और कानूनी विकल्पों पर भी विचार कर रही है।

खराब फॉर्म या अंदरूनी साजिश: क्या है असली वजह?

अगर मैदान के प्रदर्शन की बात करें तो Rajasthan Royals का इस सीजन में प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। टीम ने अब तक 8 में से सिर्फ 2 मुकाबले जीते हैं और दो अहम मैच—दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ—ऐसे हारे हैं जो आखिरी ओवर में आसानी से जीते जा सकते थे। दोनों ही मैचों में टीम को सिर्फ 9 रन चाहिए थे, लेकिन नाकामी हाथ लगी। यही दो घटनाएं Rajasthan Royals fixing की चर्चा को हवा दे रही हैं। क्या ये सिर्फ खराब रणनीति थी या इसके पीछे कोई और कहानी है? क्या ये वही पुरानी गलती है या एक बार फिर टीम किसी बड़े तूफान की ओर बढ़ रही है? फैंस में बेचैनी है और सोशल मीडिया पर बहस जारी है। BCCI पर अब जांच की मांग का दबाव है, क्योंकि IPL जैसे ग्लैमरस टूर्नामेंट में Rajasthan Royals fixing जैसे विवाद सिर्फ टीम को नहीं, पूरे टूर्नामेंट की छवि को नुकसान पहुंचाते हैं।

 

For more visit The India Moves

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?