Dark Mode
  • day 00 month 0000
राजस्थान में बारिश के साथ बरसेंगे ओले! न्यूनतम तापमान 10 डिग्री गिरा

राजस्थान में बारिश के साथ बरसेंगे ओले! न्यूनतम तापमान 10 डिग्री गिरा

राजस्थान में फिर से बारिश का दौर शुरू होगा सप्ताह के आखिर तक प्रदेश में ठंड का असर प्रभावी रहेगा। 26 दिसंबर से अगले 4 दिन मौसम विभाग में राजस्थान के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी। कुछ जिलों में ओले भी गिरेंगे। मौसम विभाग की जयपुर केंद्र के मुताबिक आज घने कोहरे के साथ कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, गुरुवार को प्रदेश में ज्यादातर स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 27 दिसंबर को राज्य के ज्यादातर शहरों में ओलावृष्टि की संभावना है।

 

अधिकतम तापमान में 5 डिग्री तक गिरावट
पिछले 24 घंटे में सभी शहरों में कल (24 दिसंबर) अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ। सबसे ज्यादा तापमान डूंगरपुर में 24.9 और चित्तौड़गढ़ में 24.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। बाड़मेर में कल अधिकतम तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर, सीकर, फतेहपुर में 20 डिग्री, करौली में 20.1, बीकानेर में 19.4, चूरू में 18.4, गंगानगर में 18.6, अजमेर में 20.5, कोटा में 21.8, उदयपुर में 23 और जयपुर में 20.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

 

27 के बाद प्रदेश में ओलावृष्टि के आसार
मौसम विभाग के 26 दिसंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। इस बीच उदयपुर, अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है। तंत्र का सर्वाधिक असर 27 दिसंबर को रहने के आसार हैं। तब कुछ भागों में मेघगर्जन, बारिश और कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की संभावना है। 28 दिसंबर को कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने के साथ ही ज़्यादातर भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। 29 दिसंबर से मौसम शुष्क होगा और कहीं-कहीं घना कोहरा छाए रहने के कारण तापमान में गिरावट होने की संभावना है।

 

राजधानी में भी बढ़ी ठिठुरन
राजधानी में सर्द हवाओं के चलते ठिठुरन भी बढ़ा दी है। यहां दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। बीते दो दिन से जयपुर में बादल छाए रहने के कारण सर्दी का अहसास बढ़ गया है। मौसम केन्द्र के अनुसार मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान 20.8 डिग्री दर्ज किया गया। रात का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री दर्ज किया गया। शाम पांच बजे दिन का अधिकतम तापमान 20 डिग्री तक रहा। सर्द हवा के बाद रात साढ़े आठ बजे तापमान गिरकर 15 डिग्री तक आ गया। मौसम विभाग के मुताबिक क्रिसमस के दिन भी राजधानी में बादल छाए रहेंगे और सर्द हवाओं का दौर जारी रहेगा।



Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?