Dark Mode
  • day 00 month 0000
Bigg Boss 19 का पहला वीकेंड का वॉर होगा धमाकेदार, मेकर्स का सरप्राइज प्लान कर देगा फैंस को हैरान

Bigg Boss 19 का पहला वीकेंड का वॉर होगा धमाकेदार, मेकर्स का सरप्राइज प्लान कर देगा फैंस को हैरान

सलमान का गुस्सा और ‘बागी 4’ का तड़का, वीकेंड एपिसोड बनेगा सुपरहिट शो

 

Bigg Boss 19 शुरू होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। घर के अंदर पहले ही हफ्ते में झगड़े, गुस्सा और ड्रामा देखने को मिला है और अब वक्त आ गया है Bigg Boss 19 का पहला वीकेंड का वॉर (Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar) का। इस बार का वीकेंड बेहद खास होने वाला है क्योंकि न सिर्फ Salman Khan घरवालों की क्लास लगाएंगे बल्कि मेकर्स ने एक सरप्राइज प्लान किया है जिसने फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी कर दी है।

 

पहला वीकेंड का वार – सलमान खान का जलवा और मेकर्स का सरप्राइज

 

शनिवार यानी 30 अगस्त को Bigg Boss 19 का पहला वीकेंड का वॉर होगा। इस एपिसोड में Salman Khan घरवालों की जमकर क्लास लेने वाले हैं। शो शुरू हुए अभी सिर्फ 4 दिन हुए हैं और घरवालों में बेडरूम, किचन और ड्यूटीज़ को लेकर झगड़े शुरू हो गए हैं। इस बार Salman खान का गुस्सा कुछ कंटेस्टेंट्स पर भारी पड़ सकता है। वहीं दूसरी ओर मेकर्स ने Bigg Boss 19 मेकर्स का सरप्राइज रखा है जो शो की TRP और फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा देगा।

 

Bigg Boss 19 में होगी ‘बागी 4’ की एंट्री

 

इस बार Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar सिर्फ घरवालों के लिए नहीं बल्कि दर्शकों के लिए भी स्पेशल होने वाला है। क्योंकि मेकर्स ने फैसला किया है कि शो में बागी 4 (Baaghi 4) का ट्रेलर लॉन्च किया जाएगा। शो में टाइगर श्रॉफ, सोनम बाजवा और हरनाज संधू बतौर गेस्ट नजर आएंगे। यह पहली बार है जब Bigg Boss 19 Salman Khan के मंच पर किसी फिल्म का ट्रेलर डिजिटली रिलीज से पहले दिखाया जाएगा।

  

Bigg Boss 19 का पहला वीकेंड का वॉर होगा धमाकेदार, मेकर्स का सरप्राइज प्लान कर देगा फैंस को हैरान

 

सलमान और टाइगर साथ – डबल धमाका

 

Bigg Boss 19 fans reaction सोशल मीडिया पर अब से ही ट्रेंड कर रहा है। फैंस मान रहे हैं कि सलमान खान और टाइगर श्रॉफ को एक साथ देखने का मजा ही अलग होगा। Bigg Boss 19 updates के मुताबिक, शनिवार को शो में ‘बागी 4’ का ट्रेलर लॉन्च होगा जबकि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर यह 31 अगस्त को रिलीज होगा। यानी बिग बॉस के मंच से फैंस को मिलेगा सबसे बड़ा एक्सक्लूसिव तोहफा।

 

Bigg Boss 19 का पहला वीकेंड का वॉर होगा धमाकेदार, मेकर्स का सरप्राइज प्लान कर देगा फैंस को हैरान

 

कंटेस्टेंट्स के लिए कड़ा वीकेंड

 

घर के अंदर चार दिनों में ही कई झगड़े और बदतमीजी सामने आ चुकी है। इस बार Bigg Boss 19 का पहला वीकेंड का वॉर कंटेस्टेंट्स के लिए मुश्किल भरा होने वाला है क्योंकि Salman Khan उन घरवालों को जमकर सुनाने वाले हैं जो घर की जिम्मेदारियों से भाग रहे हैं। साथ ही एक कंटेस्टेंट का एलिमिनेशन भी हो सकता है।

 

फैंस के लिए डबल एंटरटेनमेंट

 

पहली बार Bigg Boss 19 मेकर्स का सरप्राइज इतना खास निकला है। फैंस के लिए एक तरफ सलमान खान की डांट और मस्ती होगी और दूसरी तरफ ‘बागी 4’ का धमाकेदार ट्रेलर। यही वजह है कि Bigg Boss 19 updates सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड कर रही हैं।
तो तैयार हो जाइए Bigg Boss 19 का पहला वीकेंड का वॉर देखने के लिए। सलमान खान की क्लास, घरवालों का ड्रामा और मेकर्स का सरप्राइज ,ये वीकेंड फैंस के लिए डबल धमाका साबित होगा।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

 

Frequently Asked Questions 

 

Q1. बिग बॉस 19 का पहला वीकेंड का वार कब होगा?
Ans. बिग बॉस 19 का पहला वीकेंड का वार शनिवार, 30 अगस्त 2025 को टेलीकास्ट होगा।

 

Q2. बिग बॉस 19 वीकेंड का वार में सलमान खान क्या खास करेंगे?
Ans. सलमान खान कंटेस्टेंट्स की क्लास लेंगे और उनके गेम पर रिव्यू देंगे।

 

Q3. बिग बॉस 19 के पहले वीकेंड में कौन सा कंटेस्टेंट एलिमिनेट होगा?
Ans. अभी तक नाम सामने नहीं आया है लेकिन एक कंटेस्टेंट का घर से बाहर जाना तय है।

 

Q4. मेकर्स का सरप्राइज प्लान क्या है?
Ans. मेकर्स ने शो में ‘बागी 4’ का ट्रेलर लॉन्च करने का प्लान बनाया है, जो डिजिटली रिलीज से पहले सिर्फ बिग बॉस में दिखेगा।

 

Q5. बिग बॉस 19 वीकेंड का वार एपिसोड में कौन-कौन गेस्ट आएंगे?
Ans. टाइगर श्रॉफ, सोनम बाजवा और हरनाज संधू इस बार गेस्ट बनकर शो में नजर आएंगे।

 

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?