Dark Mode
  • day 00 month 0000
PM Modi से मुलाकात के बाद बोले अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर: “भारत से रिश्ते हमारे लिए बेहद अहम”

PM Modi से मुलाकात के बाद बोले अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर: “भारत से रिश्ते हमारे लिए बेहद अहम”

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी सहयोगी सर्जियो गोर इन दिनों छह दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे हैं। उन्हें ट्रंप प्रशासन ने भारत में अमेरिकी राजदूत नियुक्त किया है, जिसकी अमेरिकी सीनेट ने भी मंजूरी दे दी है। नई दिल्ली पहुंचने के बाद सर्जियो गोर ने PM Modi और विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात की। भारत में आधिकारिक रूप से पदभार ग्रहण करने से पहले हुई इस मुलाकात को भारत-अमेरिका संबंध (India-US Relations) के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है।

 

जानकारी के मुताबिक, PM Modi meeting के बाद सर्जियो गोर ने कहा कि अमेरिका, भारत के साथ अपने रिश्तों को बहुत महत्व देता है। उन्होंने X (ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, “प्रधानमंत्री मोदी के साथ मेरी मुलाकात शानदार रही। हमने डिफेंस, ट्रेड और टेक्नोलॉजी जैसे कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की। साथ ही महत्वपूर्ण खनिजों के महत्व पर भी बातचीत हुई।” उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, PM Modi को अपना “महान और व्यक्तिगत मित्र” मानते हैं।

 

भारत-अमेरिका संबंध (India-US Relations) को और मजबूत करने की दिशा में यह मुलाकात अहम मानी जा रही है। पीएम मोदी ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा, “भारत में अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर का स्वागत करते हुए खुशी हुई। मुझे विश्वास है कि उनका कार्यकाल भारत-अमेरिका की साझेदारी को और गहराई देगा।” PM Modi meeting में दोनों नेताओं ने भविष्य की रणनीतिक साझेदारी और आपसी सहयोग पर चर्चा की।

 

 

इससे पहले सर्जियो गोर ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी मुलाकात की। जयशंकर ने X पर लिखा कि उन्होंने अमेरिका और भारत रिश्ते की मजबूती और इसके वैश्विक महत्व पर चर्चा की। वहीं विदेश सचिव विक्रम मिस्री से मुलाकात के दौरान गोर ने भारत में अपने आगामी कार्यकाल को लेकर उत्साह जताया। मिस्री ने उन्हें भारत में सफलता की शुभकामनाएं दीं।

 

 

वर्तमान में India-US Relations पर टैरिफ विवाद के कारण कुछ तनाव देखा जा रहा है। अमेरिकी प्रशासन द्वारा भारतीय उत्पादों पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने से भारत-अमेरिका संबंध प्रभावित हुए हैं। भारत ने इस कदम को “अनुचित और अविवेकपूर्ण” बताया है। हालांकि, हाल ही में PM Modi और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई फोन वार्ता से रिश्तों में फिर से सकारात्मक माहौल बनने की उम्मीद जगी है।

 

अमेरिका और भारत रिश्ते को लेकर सर्जियो गोर का यह दौरा महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि अमेरिका भारत के साथ अपने आर्थिक और रणनीतिक संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाना चाहता है। उन्होंने भरोसा जताया कि प्रधानमंत्री PM Modi के नेतृत्व में भारत के साथ सहयोग और अधिक मजबूत होगा। वहीं अमेरिकी सीनेट द्वारा उनकी नियुक्ति की पुष्टि के बाद भारत में राजदूत के रूप में उनका यह पहला दौरा है, जिसे दोनों देशों के बीच साझेदारी को सशक्त करने वाला कदम माना जा रहा है।

 

सर्जियो गोर ने अपनी बातचीत में कहा कि अमेरिका, भारत को एशिया में एक मजबूत रणनीतिक साझेदार के रूप में देखता है। उन्होंने कहा कि भारत-अमेरिका संबंध केवल राजनीतिक नहीं बल्कि आर्थिक और तकनीकी प्रगति के लिए भी बेहद अहम हैं। वहीं PM Modi ने भी इस मुलाकात के बाद कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि आने वाले वर्षों में India-US Relations और मजबूत होंगे तथा दोनों देशों के बीच सहयोग के नए आयाम खुलेंगे।

 

इस प्रकार PM Modi meeting और अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर की यह मुलाकात दोनों देशों के बीच बढ़ते विश्वास, सहयोग और रणनीतिक साझेदारी की दिशा में एक महत्वपूर्ण संकेत है। यह दौरा न केवल कूटनीतिक दृष्टि से बल्कि वैश्विक मंच पर अमेरिका और भारत रिश्ते की गहराई को भी दर्शाता है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?