Dark Mode
  • day 00 month 0000
India vs Australia Test Match: भारत पर फॉलोऑन का खतरा

India vs Australia Test Match: भारत पर फॉलोऑन का खतरा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट का दूसरा दिन शुक्रवार को समाप्त हो गया। ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के स्कोर 474 रनों के जवाब में भारतीय टीम ने स्टंप्स तक 46 ओवर में 164/5 रन बना लिए हैं। ऋषभ पंत 6* और रवींद्र जडेजा 4* रन बनाकर क्रीज पर हैं।

 

भारत पर फॉलोऑन का खतरा

भारत का स्कोर 164 रन है और 5 विकेट गवा दिए है। भारत की टीम को फॉलोऑन बचाने के लिए अब भी 110 रन की और जरुरत है जबकि आंधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। अब सबकी निगाहें पंत और जडेजा पर है।

 

स्मिथ का शतक

इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन अपनी पारी 311/6 के स्कोर से आगे बढ़ाई। स्टीव स्मिथ (140) ने अपने टेस्ट करियर का 34वां शतक पूरा किया और कई रिकॉर्ड बनाए। स्मिथ ने भारत के खिलाफ अपना 11वां शतक लगाया। स्मिथ भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए।

पैट कमिंस (49) अपना अर्धशतक पूरा करने से चूक गए। उन्हें रवींद्र जडेजा ने नीतीश कुमार रेड्डी के हाथों कैच आउट कराया। फिर मिशेल स्टार्क (15) को जडेजा ने क्लीन बोल्ड किया। नाथन लियोन (13) को बुमराह ने LBW आउट कर ऑस्ट्रेलियाई पारी का अंत किया।

 

भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। रवींद्र जडेजा को तीन विकेट मिले। आकाशदीप ने दो जबकि वॉशिंगटन सुंदर ने एक विकेट लिया।

 

भारत ने 5 विकेट गंवाए

इसके बाद भारतीय पारी की शुरुआत खराब रही। कप्तान रोहित शर्मा (3) बेवकूफाना शॉट खेलकर पवेलियन लौट गए। पैट कमिंस की गेंद पर स्कॉट बोलैंड ने मिड ऑन पर आसान कैच लपका। इसके बाद यशस्वी जायसवाल (82) और केएल राहुल (24) ने टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया। चायकाल से ठीक पहले कमिंस ने केएल राहुल को बोल्ड कर भारत को दूसरा झटका दिया।

 

इसके बाद यशस्वी को विराट कोहली (36) का साथ मिला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 102 रन की शतकीय साझेदारी की। इस बीच जायसवाल ने अपना अर्धशतक पूरा किया। वह दुर्भाग्यशाली रहे और 118 गेंदों में 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 82 रन बनाकर रन आउट हो गए। जल्द ही स्कॉट बोलैंड ने कोहली और नाइट वॉचमैन आकाशदीप को आउट कर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया। पहले तीन मैचों के बाद सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है। ऐसे में मेलबर्न टेस्ट जीतने वाली टीम सीरीज में बढ़त लेना चाहेगी।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?