
दुनिया के सामने पाकिस्तान की कटेगी नाक ! अब दी सफाई, किया बड़ा दावा
-
Ashish
- January 10, 2025
दुनियाभर के क्रिकेट फैंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। 2017 के बाद होने वाले मेगा इवेंट की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है, लेकिन टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत होगा। भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होगा। आईसीसी इवेंट को शुरू होने में अब 40 दिन बचे हैं लेकिन इस बीच एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
पाकिस्तान के हाथ से अभी भी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी छिन सकती है। ऐसा हम नहीं बोल रहे है ये सब पाकिस्तानी मीडिया बोल रहा है क्योकि अगर ऐसा होता है तो इसका जिम्मेदार खुद PCB होगा। दरअसल, जिन 3 स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले होने हैं वहां की तैयारी पूरी नहीं हुई है। वहां अभी भी काम चल रहा है और बहुत काम बाकि है जो टूर्नामेंट तक पूरा हो जाये ऐसी उम्मीद कम ही लग रही है अगर कार्य पूरा नहीं होता तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड जल्द इसको लेकर बड़ा निर्णय ले सकता है।
क्या पाकिस्तान से छिन जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी ?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होगी। कराची में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ओपनिंग मैच खेला जाएगा। हालांकि, एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पाकिस्तान के तीन स्टेडियमों - लाहौर, कराची और रावलपिंडी की स्थिति निराशाजनक है। एक स्टेडियम में प्लास्टर का काम भी पूरा नहीं हुआ है। सूत्र ने बड़ी जानकारी देते हुए कहा कि यह बेहद निराशाजनक तस्वीर है. सभी तीन स्टेडियम अभी तक तैयार नहीं हैं। सीटों, फ्लड लाइट्स, सुविधाओं और यहां तक कि आउटफील्ड और खेल की सतहों पर भी बहुत काम बाकी है। निर्माण और फिनिशिंग कार्य तीव्र गति से होने के लिए मौसम आदर्श नहीं है। गद्दाफी में अभी तक प्लास्टर का काम भी पूरा नहीं हुआ है। आईसीसी के पास एक चेकलिस्ट है जिसे पूरा करना आवश्यक है।
ये भी पढ़े:- पाकिस्तान में नहीं होगी चैम्पियन्स ट्रॉफी !
बता दें कि अगर पीसीबी समय सीमा से चूक जाता है और आयोजन स्थल आईसीसी चेकलिस्ट के अनुरूप नहीं होते हैं तो पाकिस्तान के हाथ से चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी छिन सकती है। अगर ऐसा होता है तो मेगा इवेंट के सभी मुकाबले दुबई में खेले जा सकते हैं। हालांकि, ये सबकुछ आईसीसी के ऊपर निर्भर है।
पाकिस्तान ने सफाई में क्या कहा?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान में त्रिकोणीय श्रृंखला होनी है जिसमें इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम भाग लेगी। इस सीरीज के लिए PCB ने बड़ा फैसला लिया है। पहले ट्राई सीरीज का आयोजन मुल्तान में होना था लेकिन अब इसे लाहौर और कराची में शिफ्ट किया गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि ऐसा उन्होंने इसलिए किया है ताकि चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी से पहले आयोजन स्थल की तैयारी पूरा हो सके।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (751)
- अपराध (72)
- मनोरंजन (240)
- शहर और राज्य (295)
- दुनिया (309)
- खेल (226)
- धर्म - कर्म (366)
- व्यवसाय (123)
- राजनीति (432)
- हेल्थ (133)
- महिला जगत (42)
- राजस्थान (237)
- हरियाणा (48)
- मध्य प्रदेश (30)
- उत्तर प्रदेश (141)
- दिल्ली (168)
- महाराष्ट्र (91)
- बिहार (50)
- टेक्नोलॉजी (136)
- न्यूज़ (68)
- मौसम (61)
- शिक्षा (83)
- नुस्खे (42)
- राशिफल (196)
- वीडियो (616)
- पंजाब (13)
- ट्रैवल (9)
- अन्य (19)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..