Dark Mode
  • day 00 month 0000
खेल रत्न मिलना मेरे लिए सम्मान की बात- मनु भाकर

खेल रत्न मिलना मेरे लिए सम्मान की बात- मनु भाकर

मनु भाकर आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। मनु ने भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है। मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में एक नहीं बल्कि दो मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया। 23 दिसंबर को जारी खेल रत्न अवॉर्ड लिस्ट में मनु भाकर का नाम नहीं है। जब इस मामले ने तूल पकड़ा तो खेल मंत्रालय के अधिकारियों ने दावा किया कि मनु ने खेल रत्न अवॉर्ड के लिए आवेदन ही नहीं किया। जबकि मनु के पिता ने आरोप लगाया था कि मनु ने आवेदन किया था लेकिन कमेटी की तरफ से कोई जवाब नहीं आया। अब इस मामले पर खुद मनु भाकर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा है कि खेल रत्न अवॉर्ड लिस्ट में उनका नाम न होने से वह दुखी हैं।

 

49 आवेदन खारिज हुए - मनु के पिता

मनु भाकर के पिता राम किशन के मुताबिक पिछले कुछ सालों में मनु ने 49 कैश अवॉर्ड आवेदन जमा किए थे, जिसकी वह हकदार थीं। हालांकि, सभी 49 आवेदन खारिज कर दिए गए। उन्होंने कहा, 'इतने शानदार प्रदर्शन के बावजूद अगर मनु का नाम मेजर ध्यानचंद खेल रत्न के लिए नहीं सुझाया जाता है तो मुझे लगता है कि कमेटी में सब कुछ ठीक नहीं है या फिर किसी आदेश का पालन किया जा रहा है। अगर हमें भारत को खेलों का केंद्र बनाना है तो ओलंपिक पदक विजेताओं और ओलंपियनों का आज भी सम्मान और प्रोत्साहन होना चाहिए, न कि ऐसे फैसलों से हतोत्साहित होना चाहिए।'

 

खेल रत्न पुरस्कार मिलना मेरे लिए सम्मान की बात होगी

मनु ने इस मुद्दे पर खुलकर बात की। शूटिंग स्टार से पूछा गया, 'आपका नाम मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार के लिए अनुशंसित नामों में नहीं है, क्यों?' इस सवाल के जवाब में मनु ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह सवाल किसी और से पूछा जाना चाहिए। खेल रत्न बहुत बड़ा पुरस्कार है। इसे पाना मेरे लिए सम्मान की बात होगी।'

 

मनु खेल रत्न पुरस्कार की हकदार क्यों हैं?

22 वर्षीय मनु ने 2024 में पेरिस में आयोजित ओलंपिक खेलों में इतिहास रच दिया। उन्होंने इससे पहले 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था। इसके बाद उन्होंने 10 मीटर मिश्रित टीम में भी कांस्य पदक जीता। वह एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली स्वतंत्र भारत की पहली एथलीट हैं। इससे पहले उन्होंने 2020 में अर्जुन पुरस्कार और 2018 आईएसएसएफ विश्व कप में दो स्वर्ण पदक जीते थे। मनु ने अपने छोटे से करियर में खेल की दुनिया में इतना कुछ हासिल किया है, जिसके कारण वह खेल रत्न पुरस्कार पाने की हकदार हैं।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?