Dark Mode
  • day 00 month 0000
CM Yogi News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की दो टूक, बोले- लापरवाह अधिकारियों पर की जाएगी कठोर कार्रवाई

CM Yogi News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की दो टूक, बोले- लापरवाह अधिकारियों पर की जाएगी कठोर कार्रवाई

CM Yogi News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Aditya Nath) जहां प्रदेश की कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों पर सख्ती दिखाते हैं, वहीं आमजन की सेवा के लिए भी समय-समय पर अधिकारियों को निर्देशित करते रहते हैं। आज गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) में जनसुनवाई के दौरान भी जन समस्याओं के निस्तारण और पीड़ितों की मदद में विलंब या लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए। सीएम योगी (CM Yogi) ने ब्यूरोक्रेसी को दो टूक मैसेज देते हुए कहा कि अगर इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बरती गई, तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि किसी पीड़ित की समस्या के निस्तारण में यदि कहीं भी कोई दिक्कत आ रही है, तो उसका पता लगाकर समाधान कराया जाए।

 

ये भी पढ़ें- यूपी सरकार का बड़ा फैसला, 28 अक्टूबर से 15 नवंबर तक नहीं होगी बिजली की कटौती

 

सीएम योगी बोले- जनसमस्याओं का समयबद्ध, निष्पक्ष और गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण हो

उन्होंने आमजन को आश्वस्त करते हुए कहा कि किसी को भी चिंता करने या परेशान होने की जरूरत नहीं है। हर समस्या का वे प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित कराएंगे। इसे लेकर उन्होंने प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को मौके पर ही हिदायत दी कि जनता की समस्याओं का समयबद्ध, निष्पक्ष और गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण किया जाए। इसके साथ ही सीएम योगी ने कुछ प्रकरणों पर अफसरों को निर्देशित किया कि वे यह भी पता लगाएं कि यदि किसी को प्रशासन का सहयोग नहीं मिला है, तो ऐसा क्यों और किन कारणों से हुआ। वहीं जमीन कब्जाने की शिकायतों पर भी विधि सम्मत कठोर कदम उठाने का निर्देश दिया।

 

हर पात्र व्यक्ति को मिले जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ- सीएम योगी

जानकारी के मुताबिक आवास और अन्य जरूरतों की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से जनसुनवाई के लिए पहुंचे लोगों को मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि हर पात्र व्यक्ति को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं (Public Welfare Schemes) का लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने अफसरों से कहा कि जो जरूरतमंद किन्हीं भी कारणों से आवास से वंचित रह गए हैं उन्हें पीएम या सीएम आवास योजना (CM Awas Yojana) का आवास दिलाया जाए। वहीं कई लोग इलाज के लिए आर्थिक मदद की मांग को लेकर भी पहुंचे थे। इनके लिए मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों से मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से पर्याप्त मदद मुहैया करवाने को निर्देशित किया।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?