Dark Mode
  • Monday 31 March 2025 10:56:00
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन 405 रन ठोके, मुश्किल में भारत

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन 405 रन ठोके, मुश्किल में भारत

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। स्टंप के समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 7 विकेट पर 405 रन है। एलेक्स कैरी 45 और स्टार्क 7 रन बनाकर नाबाद हैं। टीम के लिए ट्रेविस हेड के साथ स्टील स्मिथ ने शतकीय पारी खेली। हेड ने 152 रन बनाए तो स्मिथ के बल्ले से 101 रन निकले। 75 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद दोनों बल्लेबाजों के बीच 241 रनों की साझेदारी हुई। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट झटके। वहीं नीतीश कुमार रेड्डी और मोहम्मद सिराज को एक-एक सफलता मिली।

 

जसप्रीत बुमराह ने खोला पंजा

ऑस्ट्रेलिया को एक ही ओवर में दो झटके लग गए हैं। स्टीव स्मिथ के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे मिचेल मार्श फेल रहे। 16 गेंदों पर 5 रन बनाकर वह पवेलियन लौटे। जसप्रीत बुमराह को उनका विकेट मिला। स्लिप में विराट कोहली ने मार्श का कैच लिया। इसके बाद ट्रेविस हेड भी आउट हो गए। बुमराह ने एक ही ओवर में दोनों का विकेट लिया। इसी के साथ बुमराह ने 5 विकेट भी पूरे किए।

 
ट्रेविस हेड ने ठोके 150 रन

बेखौफ बैटिंग कर रहे ट्रेविस हेड के 152 रन बना कर आउट हो गए। 157 गेंद पर हेड ने अपने 150 रन पूरे किए। 5वीं बार हेड ने टेस्ट में 150 रन बनाए हैं। हेड ने अपनी पारी में वह 18 चौके मारे हैं। 

 

भारत प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), रविंद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप

ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग 11: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?