
हनुमान चालीसा का पाठ क्यों जरुरी है 11 बार पाठ से क्या होता है लाभ
-
Geetika
- March 4, 2025
पवन पुत्र हनुमान जी को संकट मोचन भी कहा गया है ऐसा माना जाता है कि अगर कोई अपने जीवन में परेशानियों का सामना कर रहा है तुलसी स्थिति में उसे हनुमान चालीसा का पाठ हर मंगलवार और शनिवार को जरूर करनी चाहिए इससे उसके जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं पर बहुत से लोगों को पता ही नहीं है की हनुमान जी की पूजा कैसे की जाए हनुमान चालीसा पढ़ने के क्या नियम है कितनी बार हनुमान चालीसा पढ़नी चाहिए इस पर हमेशा से हमेशा से लोग असमंजस में रहते हैं हनुमान चालीसा कब पढ़े कितनी बार पड़े और इसके क्या-क्या फायदे हैं इस बारे में लोगों को पूर्ण रूप से जानकारी नहीं होती यह तो सभी को पता है कि हनुमान जी संकट मोचन है और अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं पर हनुमान जी को प्रसन्न करने का सबसे उत्तम तरीका है हनुमान चालीसा पाठ करना.
ऐसी मान्यता है कि अगर मंगलवार के दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर अगर आप हनुमान जी की पूजा करते हैं और हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं का हनुमान जी से अपने कासन को अपने संकटों को दूर करने की प्रार्थना करते हैं तो साक्षात पवन पुत्र हनुमान की आपकी रक्षा करते हैं हनुमान जी के लिए पुराने में मंगलवार और शनिवार का दिन अति उत्तम बताया गया है मंगलवार और शनिवार का दिन प्रभु श्री राम के सबसे प्रिय भक्त हनुमान जी को समर्पित है इसलिए इन दोनों दिन हनुमान जी की पूजा विशेष मानी जाती है यूट्यूब रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ आप कर सकते हैं लेकिन अगर आपको बहुत ज्यादा परेशानी है तो आप मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ 11 बार भी कर सकते हैं अब सवाल यह है कि हनुमान चालीसा का पाठ है क्या सिर्फ 11 बार ही करना चाहिए या फिर कोई और तरीका भी है जिससे कि हनुमान चालीसा का पाठ करके हनुमान जी को प्रसन्न किया जा सके अगर आप रोज हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं तो होती है मैडम कम से काम मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करें और उसके बाद आरती करें हनुमान चालीसा का पाठ अपनी क्षमता के अनुसार साथ 11,21 ,51 या 101 बार भी कर सकते हैं
पर बहुत से वक्त ऐसे हैं जो 11 बार ही हनुमान चालीसा करते हैं हनुमान चालीसा का पाठ 11 बार करना क्यों आवश्यक है. ऐसी मान्यता है कि पवन पुत्र हनुमान शिव जी के 11 अवतार हैं तो अगर आप हनुमान जी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो कम से कम 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करें उसके बाद आरती करें तो निश्चित ही हनुमान जी आपसे प्रसन्न होंगे
ये भी पढ़ें- बिल्ली का रास्ता काटना क्या वाकई में होता है अशुभ, क्या है मान्यता के पीछे की सच्चाई और कब शुभता का प्रतीक होती है बिल्ली ?
कैसे करें हनुमान चालीसा का पाठ
बहुत से भक्त ऐसे हैं जो हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू कर देते हैं पर उन्हें हनुमान चालीसा के नियम और पूजा के विधान नहीं पता.हनुमान चालीसा का पाठ करते समय बीच में बातचीत ना करें या किसी को कुछ ना बोले बहुत जल्दी-जल्दी में पाठ ना करें। अगर आप हनुमान चालीसा का पाठ रोज करते हैं तो आप कोशिश करें कि तामसिक चीजों से दूर रहें। कभी भी हनुमान चालीसा का पाठ काले और नीले वस्त्र पहनकर न करें। पाठ करते समय अपने मन में गलत भाव ना लाएं। कोशिश करें कि मंगलवार और शनिवार को तामसिक चीजों से दूर रहे
हनुमान चालीसा का पाठ कैसे करें
किसी भी पूजा विधान में यह बहुत जरूरी है कि आप वह पूजा पूरे विधि विधान के साथ करें। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगलवार के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान आदि से निवृत होकर उसके बाद पूजा घर में हनुमान जी की तस्वीर या प्रतिमा के सामने एक लाल रंग का आसान लगा कर बैठ जाए. अब कुछ फल और पहले थाली में रखें और चमेली के तेल का दिया जलाएं। अगर चमेली का तेल नहीं है तो कोशिश करें कि सरसों के तेल का दिया जलाएं। इसके बाद हाथ जोड़कर आंखें बंद करके हनुमान जी के सामने अपनी इच्छा को बोल और राम नाम का 11 बार जाप करें। इसके बाद 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें। अगर किसी मनुष्य को कर्ज की समस्या है तो आप हर मंगलवार हनुमान जी को पान का भोग लगाए, पर आप इस बात का ध्यान रखें कि उस पान में सुपारी ना हो. हनुमान जी को बगैर सुपारी का पान ही भोग लगे इसके अलावा लड्डुओं का भोग भी लगा सकते हैं हनुमान जी कलयुग के देवता माने जाते हैं इसलिए अगर आपको किसी भी रूप में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आप हनुमान चालीसा का पाठ रोजाना 11 बार करें इसके अलावा अगर आपको किसी तरह की कोर्ट कचहरी की या न्यायिक परेशानियां है इस दशा में आप मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर चमेली के तेल का दिया जलाकर संकट मोचन हनुमान चालीसा का पाठ कर सकते हैं अगर आपको किसी प्रकार की शारीरिक परेशानी है आप कैसे करेंगे शारीरिक कष्ट भोग रहे हैं उसके दशा में आप हनुमान बाहुक का पाठ 11 बार कीजिए हनुमान बाहुक का पाठ करने से व्यक्ति की सभी बीमारियां और रोग दूर हो जाते हैं.
तो इस तरह से हनुमान जी की पूजा करने से व्यक्ति तमाम आदि व्याधियों से दूर रहता है
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1833)
- अपराध (138)
- मनोरंजन (295)
- शहर और राज्य (337)
- दुनिया (763)
- खेल (358)
- धर्म - कर्म (556)
- व्यवसाय (166)
- राजनीति (540)
- हेल्थ (173)
- महिला जगत (50)
- राजस्थान (440)
- हरियाणा (56)
- मध्य प्रदेश (53)
- उत्तर प्रदेश (203)
- दिल्ली (222)
- महाराष्ट्र (146)
- बिहार (141)
- टेक्नोलॉजी (171)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (93)
- शिक्षा (106)
- नुस्खे (72)
- राशिफल (335)
- वीडियो (1040)
- पंजाब (30)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (71)
- उत्तराखंड (2)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (1)
- गुजरात (3)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (1)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (1)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..