
पत्रकार मुकेश चंद्राकर मर्डर का मास्टर माइंड कौन? 1200 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की SIT ने
-
Manjushree
- March 19, 2025
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में हुए पत्रकार मुकेश चंद्राकर मर्डर केस की जांच के लिए गठित एसआईटी ने चार्जशीट दायर कर दी है। 1200 पन्नों की इस चार्जशीट में ठेकेदार सुरेश चंद्राकर सहित चार लोगों को आरोपी बनाया गया है। इसके साथ ही 72 लोगों को इस मामले में गवाह बनाया गया है।
भ्रष्टाचार के खिलाफ जाने पर हुई हत्या
चार्जशीट में बताया गया है कि मुकेश चंद्राकर ने नेलसनार-मिरतूर-गंगालूर रोड के कंस्ट्रक्शन में बरती जा रही अनियमितता का पोल खोल दिया था। इससे ठेकेदार सुरेश चंद्राकर को भारी नुकसान हुआ था। इस बात से सुरेश चंद्राकर ने अपने दो भाइयों और सुपरवाइजर के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद उनके शव को सेप्टिक टैंक में डाल दिया और ऊपर से फ्लोरिंग करा दिया था। हालांकि घटना के बाद एक्शन में आई पुलिस ने महज 72 घंटे के अंदर चारों आरोपियों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया था।
ये भी पढ़े- पृथ्वी पर वापस आने के बाद क्या सुनीता विलियम्स को हो सकती हैं हेल्थ प्रॉब्लम्स?
क्या लगे धारा ?
बीजापुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मयंक गुर्जर ने बताया कि आरोप पत्र में ठेकेदार सुरेश चंद्राकर, दिनेश चंद्राकर, रितेश चंद्राकर और महेंद्र रामटेके का नाम शामिल है। चारों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 238 (सबूतों को गायब करना या अपराधी को बचाने के लिए गलत जानकारी देना), धारा 61 (आपराधिक साजिश), धारा 103 (हत्या), धारा 250 (अपराधी को सजा से बचाने के लिए उपहार लेना) आदि के तहत केस दर्ज करके आरोप लगाए गए हैं।
उन्होंने कहा कि जांच में डिजिटल और भौतिक साक्ष्यों की सावधानीपूर्वक जांच की गई है। हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे कि चारों आरोपियों को अदालत से सख्त सजा मिले। उनकी गिरफ्तारी के बाद उनके भाइयों रितेश चंद्राकर और दिनेश चंद्राकर को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया था।
सीन रिक्रिएट किये गए
एसआईटी ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद क्राइम सीन रीक्रिएट किया गया. इसके साथ ही पुलिस ने फारेंसिक टीम की हेल्प से वारदात से जुड़े साक्ष्य जुटाए और मजबूत चार्जशीट तैयार किया है. एसआईटी के मुताबिक इस चार्जशीट में 72 गवाहों की गवाही के अलावा फिजिकल एवं डिजीटल साक्ष्य व डीएनए सैंपल की रिपोर्ट भी शामिल किए गए हैं.
बता दें कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के 33 वर्षीय स्वतंत्र पत्रकार मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी को लापता हो गए थे। 3 जनवरी को उनका शव एक सेप्टिक टैंक में मिला था।
ऐसी ही और रोचक ख़बरों के लिए The India Moves पर विजिट करें...
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (769)
- अपराध (75)
- मनोरंजन (242)
- शहर और राज्य (300)
- दुनिया (329)
- खेल (228)
- धर्म - कर्म (375)
- व्यवसाय (130)
- राजनीति (443)
- हेल्थ (140)
- महिला जगत (43)
- राजस्थान (242)
- हरियाणा (48)
- मध्य प्रदेश (31)
- उत्तर प्रदेश (142)
- दिल्ली (170)
- महाराष्ट्र (93)
- बिहार (52)
- टेक्नोलॉजी (139)
- न्यूज़ (68)
- मौसम (64)
- शिक्षा (83)
- नुस्खे (51)
- राशिफल (201)
- वीडियो (634)
- पंजाब (13)
- ट्रैवल (9)
- अन्य (19)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..