
Gyanesh Kumar : कौन है ज्ञानेश कुमार, नए कानून से नियुक्त होने वाले पहले CEC
-
Renuka
- February 19, 2025
Gyanesh Kumar : देश के नए मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति हो गई है। CEC राजीव कुमार 18 फरवरी को रिटायर हो रहे हैं। अब उनकी जगह ज्ञानेश कुमार चुनाव आयोग की कमान संभालेंगे। बीती रात कानून मंत्रालय ने नोटिस जारी करते हुए नए चुनाव आयुक्त के नाम की घोषणा की है । कानून मंत्रालय ने नोटिस के अनुसार ज्ञानेश कुमार को देश का नया मुख्य चुनाव आयुक्त बनाया गया है, जबकि विवेक जोशी को चुनाव आयुक्त बनाया गया है।
मुख्य चुनाव आयुक्त का नाम फाइनल
जानकारी के मुताबिक सोमवार को पीएम मोदी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें मुख्य चुनाव आयुक्त के तौर पर ज्ञानेश कुमार का नाम फाइनल किया गया । वह नए कानून के तहत नियुक्त होने वाले पहले मुख्य निर्वाचन आयुक्त हैं। अब वो राजीव कुमार की जगह लेंगे।
कौन है ज्ञानेश कुमार
पिछले साल मार्च में चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त किए गए ज्ञानेश कुमार भारत के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त बने है। बता दें कि ज्ञानेश कुमार इस साल के अंत में बिहार विधानसभा चुनाव और अगले साल बंगाल, असम और तमिलनाडु समेत कई राज्यों में होने वाले चुनावों की देखरेख करेंगे। केरल कैडर के 1988 बैच के आईएएस अधिकारी ज्ञानेश कुमार तीन सदस्यीय पैनल के दो आयुक्तों में से वरिष्ठ हैं, जिसका नेतृत्व राजीव कुमार ने किया था। पैनल के दूसरे आयुक्त उत्तराखंड कैडर के अधिकारी सुखबीर सिंह संधू हैं।
जानकारी के मुताबिक ज्ञानेश कुमार का कार्यकाल 26 जनवरी 2029 तक जारी रहेगा और उन पर इस साल के आखिर में बिहार विधानसभा और अगले साल बंगाल, असम और तमिलनाडु में चुनाव कराने की जिम्मेदारी होगी।
ये भी देखें-
कांग्रेस उठा रही कई सवाल
जैसा कि हमने आपको बताया कि अधिसूचना जारी होने से पहले PMO में चयन समिति की बैठक हुई थी, इसमें पीएम मोदी, अमित शाह और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शामिल हुए थे। वहीं कांग्रेस ने मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति के लिए बैठक बुलाने में मोदी सरकार द्वारा दिखाई गई जल्दबाजी पर सवाल उठाए हैं। साथ ही पार्टी ने चयन समिति को लेकर सुप्रीम कोर्ट में 19 फरवरी को होने वाली सुनवाई के दृष्टिगत बैठक स्थगित करने की मांग की है। साथ ही ज्ञानेश कुमार की मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्ति के समय, कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने असहमति नोट भेजा। राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर सुनवाई होने के कारण बैठक स्थगित करने की मांग की थी।
आखिर ज्ञानेश कुमार को क्यों चुना
बता दें कि वे हरियाणा के मुख्य सचिव और 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। ज्ञानेश कुमार का जन्म 27, जनवरी 1964 को उत्तर प्रदेश के आगरा में हुआ था। उन्होंने वाराणसी के क्वींस कॉलेज और लखनऊ के काल्विन तालुकेदार कॉलेज से अपनी शुरुआती पढ़ाई की । और वह केरल में एर्नाकुलम के असिस्टेंट कलेक्टर, अडूर के डिप्टी-कलेक्टर, केरल राज्य अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति विकास निगम के प्रबंध निदेशक, कोचीन नगर निगम के म्युनिसिपल कमिश्नर रहे है।
ऐसी ही जानकारी के लिए सबसे पहले पढ़े- The India Moves
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (902)
- अपराध (94)
- मनोरंजन (250)
- शहर और राज्य (311)
- दुनिया (395)
- खेल (260)
- धर्म - कर्म (427)
- व्यवसाय (141)
- राजनीति (503)
- हेल्थ (147)
- महिला जगत (45)
- राजस्थान (280)
- हरियाणा (49)
- मध्य प्रदेश (37)
- उत्तर प्रदेश (154)
- दिल्ली (185)
- महाराष्ट्र (100)
- बिहार (60)
- टेक्नोलॉजी (142)
- न्यूज़ (71)
- मौसम (67)
- शिक्षा (90)
- नुस्खे (60)
- राशिफल (233)
- वीडियो (789)
- पंजाब (16)
- ट्रैवल (12)
- अन्य (24)
- जम्मू कश्मीर (3)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..