Dark Mode
  • day 00 month 0000
HMPV : क्या है HMPV वायरस, जानें सबसे ज्यादा किस पर पड़ता है इसका असर, भारत को कितना जोखिम?

HMPV : क्या है HMPV वायरस, जानें सबसे ज्यादा किस पर पड़ता है इसका असर, भारत को कितना जोखिम?

HMPV Virus :  ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस चीन के बाद भारत में भी फैल गया है। वहीं इस वायरस के लक्षण क्या है, इससे बचने के लिए क्या किया जा सकता है, यह वायरस भारत के लिए कितना खतरनाक साबित हो सकता है, आइए जानते है इसके बारें में-


क्या है HMPV वायरस ?
HMPV वायरस का पूरा नाम है ह्यूमन मेटा न्यूमो वायरस । बता दें कि यह वायरस श्वसन वायरस है जो निचले और ऊपरी श्वसन संक्रमण का कारण बनता है। इस वायरस के कई लक्षण है। ह्यूमन मेटा न्यूमो वायरस को लेकर कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग ने इसके लक्षणों के बारें जानकारी दी है। इस जानकारी के मुताबिक- इस वायरस के संक्रमण के लक्षण में खांसी, बुखार, नाक बंद होना, सांस लेने में तकलीफ होना और फ्लू शामिल है।


भारत को कितना जोखिम?
पुणे में बीजे मेडिकल कॉलेज में माइक्रोबायोलॉजी के प्रोफेसर डॉ. राजेश कार्यकार्ते ने इस वायरस के बारें में कहा कि- हमारे शरीर ने समय के साथ वायरस की मौजूदगी के हिसाब से खुद को ढाल लिया है। वहीं अधिकतर मामलों में सभी वायरस के संक्रमण लक्षणहीन या हल्के होते है, लेकिन कुछ व्यक्तियों के लिए खास तौर पर जिन्हें कोई गंभीर बीमारी है। बता दें कि कोविड-19 के विपरीत, HMPV लंबे समय से मौजूद है और इस बात का कोई सबूत नहीं है कि यह भारत में पहले की तुलना में अभी अधिक तेजी से फैल रहा है।


कैसे फैलता यह वायरस ?
बता दें कि यह HMPV वायरस खांसने और छींकने से फैलता है। यह वायरस संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलता है। संक्रमित व्यक्ति से हाथ मिलाने, वायरस से संक्रमित किसी वस्तु को छूने से भी यह फैल सकता है। इसके लक्षण संक्रमित होने के बाद 3 से 5 दिनों में दिखने लगते है।


बच्चों पर होता है इसका सबसे ज्यादा असर
यह वायरस बच्चों को सबसे ज्यादा प्रभावित करता है। बता दें कि इस वायरस से संक्रमित होने पर मरीजों में सर्दी और कोविड-19 जैसे लक्षण दिखाई देते है, इसका सबसे ज्यादा असर छोटे बच्चों पर देखा जा रहा है। इनमें 2 साल से कम उम्र के बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित है। केंद्र ने राज्यों को इन्फ्लूएंजा लाइक इलनेस और सीवर एक्यूट रेस्परेट्री इश्यूज जैसी सांस की बिमारियों की निगरानी बढ़ाने और HMPV के बारें में जागरुकता फैलाने की सलाह दी गई है।

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?