Dark Mode
  • day 00 month 0000
अपार आईडी (APAAR ID) क्या है और क्यों है महत्वपूर्ण ?

अपार आईडी (APAAR ID) क्या है और क्यों है महत्वपूर्ण ?

APAAR ID: अपार आईडी कार्ड छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जो उनकी डिजिटल पहचान को सुरक्षित और प्रमाणित करता है। APAAR ID भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसके तहत सभी छात्रों के लिए अपार आईडी बनवाना जरूरी हो गया है।

 

क्या है छात्रों के लिए शिक्षा नीति का उद्देश्य ?

भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक महत्वपूर्ण योजना है जिसे नई शिक्षा नीति के तहत लाया गया है। इसका उद्देश्य सभी छात्रों के लिए एकीकृत पहचान प्रणाली बनाना है। स्कूलों को इसे अपने छात्रों के लिए बनवाना होगा। APAAR ID एक यूनीक छात्र आईडी कार्ड है, जिसमें किसी भी छात्र के अकादमिक रिकॉर्ड को सेव रखा जाएगा। इससे छात्रों की अपने रिकॉर्ड्स तक पहुंच बेहतर होगी।

 

APAAR ID के हाईलाइट्स क्या हैं ?

  • यह सरकारी और प्राइवेट दोनों स्कूलों के लिए बनेगा।
  • माता-पिता को सहमति देने के लिए एक कॉन्सेंट फॉर्म भरना होता है।
  • माता-पिता की इजाजत के बिना अपार आईडी कार्ड नहीं बनवाया जा सकता है।
  • इस आईडी से छात्र अपनी अंक तालिकाएं, डिग्रियां, प्रमाणपत्र और सह-शैक्षणिक उपलब्धियां डिजिटल रूप से सुरक्षित रख सकते हैं।
  • APAAR ID कार्ड में बच्चों के व्यक्तिगत विवरण, जैसे रक्त समूह, वजन, ऊंचाई आदि शामिल होंगे।
  • प्रत्येक छात्र को 12-अंकों की विशिष्ट APAAR ID दी जाएगी, जो पूरे शैक्षणिक तंत्र में उनकी स्थायी डिजिटल पहचान होगी।

 

Apaar ID का मतलब क्या है ?

APAAR ID कार्ड के बारे में आपने भी सुना होगा, जिसका पूरा नाम Automated Permanent Academic Account Registry (ऑटोमेटेड परमानेंट अकैडमिक अकाउंट रजिस्‍ट्री) है। यह एक तरह का रिकॉर्ड है, जिसमें छात्र अपने सभी अकादमिक रिकॉर्ड्स और उन्हें मिले अवार्ड्स को भी देख पाएंगे।

 

ये भी पढ़े-  आज भारत की पहली महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले की पुण्यतिथि, क्या रहा शिक्षा में योगदान

 

अपार आईडी (APAAR ID) क्या है और क्यों है महत्वपूर्ण ?

APAAR ID क्या है ?

बता दें कि शिक्षा मंत्रालय और भारत सरकार ने पूरे भारत में स्कूली छात्रों के लिए अद्वितीय आईडी नंबर बनाने के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के अनुसार APAAR ID (One Nation One Student ID) कार्ड लॉन्च किया। इस आईडी से छात्र अपनी अंक तालिकाएं, डिग्रियां, प्रमाणपत्र और सह-शैक्षणिक उपलब्धियां डिजिटल रूप से सुरक्षित रख सकते हैं।

 

APAAR ID का कॉन्सेंट फॉर्म कैसे भरें ?

सबसे पहले APAAR की वेबसाइट https://apaar.education.gov.in/ पर जाना होगा। वहां 'Resources' सेक्शन में जाकर APAAR पैरेंटल कंसेंट फॉर्म डाउनलोड करना होगा। उसमें सभी डिटेल्स भरने के बाद फॉर्म को उस स्कूल में जमा करना होगा, जहां बच्चा पढ़ाई करता है।

 

Digilocker के साथ कनेक्ट

APAAR ID को डिजिलॉकर से जोड़ा गया है, जहां छात्र अपने शैक्षणिक दस्तावेज़ सुरक्षित रख सकते हैं। यह अकैडमी बैंक ऑफ क्रेडिट्स (Academic Bank of Credits-ABC) के साथ भी जुड़ा है, जिससे क्रेडिट प्रबंधन सरल हो जाता है।

 

गौरतलब है कि शिक्षा नीति का उद्देश्य छात्रों के लिए शैक्षणिक जानकारी का बेहतर प्रबंधन हो सके और शिक्षा के अनुभव को और प्रभावशाली बनाया जा सके।
सरकारी वेबसाइट के अनुसार, अब तक 31 करोड़ से ज्यादा बच्चे अपार आईडी के लिए रजिस्टर हो गए हैं।

 

ऐसी ही और रोचक जानकारियों के लिए The India Moves पर विजिट करें...

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?