Dark Mode
  • day 00 month 0000
Delhi Assembly Election 2025 :  दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया शुरू, मतदाता कर रहे अपने मताधिकार का प्रयोग

Delhi Assembly Election 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया शुरू, मतदाता कर रहे अपने मताधिकार का प्रयोग

Delhi Assembly Election 2025 :  दिल्ली विधानसभा चुनाव की सभी 70 सीटों पर सुबह 7 बजे से ही वोटिंग शुरू हो गई है। वहीं इस बार के चुनाव में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच सीधा मुकाबला बताया जा रहा है। बता दें कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत कई नेता और आम जनता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे है।


दिल्ली विधानसभा चुनाव
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है। दिल्ली में तमाम पोलिंग बूथों के बाहर मतदाताओं की कतारें देखने को मिल रही है। बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 70 सीटों पर वोटर्स अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे है। ऐसे में 70 विधानसभा क्षेत्रों में करीब 13 हजार 766 मतदान केंद्र बनाए गए है, जिसके माध्यम से मतदाता वोट कर रहे है।


कितने मतदाता आज करेंगें वोटिंग

 

 

Delhi Assembly Election 2025 :  दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया शुरू, मतदाता कर रहे अपने मताधिकार का प्रयोग

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है। बता दें कि राजधानी दिल्ली में वोटिंग के कई केंद्र बनाए गए है, जिसमें दिव्यांगों के लिए करीब 733 मतदान केंद्र निर्धारित किए गए है। जानकारी के मुताबिक यहां कुल 1.56 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने वाले है। जिसमें 83.76 लाख पुरुष, 72.36 लाख महिलाएं और 1,267 थर्ड जेंडर मतदाताओं को शामिल किया गया है।


पुलिस प्रशासन एक्टिव
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन भी एक्टिव मोड पर है। वहीं प्रशासन की ओर से करीब 3 हजार मतदान केंद्रों की पहचान संवेदनशील के रूप में की गई है और इनमें से कुछ स्थानों पर ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। मतदान प्रक्रिया के दौरान अर्धसैनिक बलों की करीब 220 कंपनियां, 19 हजार होमगार्ड और 35,626 दिल्ली पुलिसकर्मी तैनात किए गए है।

 

ये भी पढ़े- Delhi : दिल्ली विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग ने जारी की अपनी रेट लिस्ट, जानें चाय से लेकर हाथी तक का खर्चा


आज का रहेगा अवकाश
दिल्ली विधानसभा चुनाव के चलते राजधानी में 1 दिन की छुट्टी घोषित की गई है। साथ ही हरियाणा में भी सभी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, बोर्डों और निगमों में 05 फरवरी को छुट्टी दी गई है। बता दें कि यह उन कर्मचारियों के लिए लागू रहेगा जो कि दिल्ली के पंजीकृत मतदाता है। इसके अलावा दिल्ली में भी सभी सरकारी और प्राइवेट ऑफिस बंद रहेंगे। वहीं दूसरी ओर आज मेट्रो ट्रेन की सेवाएं भी जल्दी शुरू की गई है।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?