Dark Mode
  • day 00 month 0000
Vivo का  Y300 5G मोबाइल  लॉन्च, 23 हजार तक की कीमत

Vivo का Y300 5G मोबाइल लॉन्च, 23 हजार तक की कीमत

Vivo ने अपनी पॉपुलर Y सीरीज के नए स्मार्टफोन की लॉन्च कर दिया है। लॉन्चिंग के साथ ही मोबाइल ने बाजार में जबरदस्त रिपॉन्स देख़ने को मिल रहा है कंपनी ने कंफर्म किया है कि स्मार्टफोन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे फ्लिपकार्ट और वीवो इंडिया ई स्टोर से खरीदा जा सकेगा। कंपनी का दावा है कि यह एक पावरफुल 5G स्मार्टफोन होगा, जो कम कीमत में शानदार फीचर्स से लैस होगा।

 

ऑरा रिंग लाइट का मिलेगा सपोर्ट

वीवो ने एक इमेज जारी की है, जिससे साफ होता है कि Vivo Y300 स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन में आएगा। फोन को फ्लैटच रियर पैनल में पेश किया जा सकता है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। साथ ही ऑरा रिंग लाइट का सपोर्ट दिया जाएगा। फोन एमरॉल्ड ग्रीन कलर ऑप्शन में आएगा।

 

मेमोरी : स्मार्टफोन 8GB फिजिकल रैम के साथ आता है, जो एक्सपेंडेबल रैम टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता है। इससे फोन को 16GB रैम (8GB+8GB) की पावर मिलती है। इसके साथ 128GB और 256GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है, जिसे SD कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन LPDDR4X रैम + UFS 2.2 स्टोरेज तकनीक पर काम करता है।

 

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए मोबाइल के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें एक 50MP का सोनी IMX882 मेन सेंसर और दूसरा 2MP बोकेह लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

 

बैटरी : डिवाइस में पावर बैकअप के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे चार्ज करने के लिए 80W का फ्लैशचार्ज टेक्नीक सपोर्ट मिलता है।

 

अन्य : वीवो Y300 5G फोन की सेफ्टी के लिए IP64 रेटिंग दी गई है। इस फोन में 8 5G बैंड मिलते हैं। कनेक्टिविटी के लिए 5GHz वाईफाई, ब्लूटूथ 5.0 और OTG सपोर्ट दिया गया है। फोन में वेट-हैंड टच फीचर भी दिया गया है, जिससे मोबाइल को गीले हाथों से भी चला सकते हैं।

 

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?