Dark Mode
  • day 00 month 0000
Banke Bihariji 25 January Darshan : बांके बिहारी जी के आज के दर्शन, माघ मास की कृष्ण पक्ष की षटतिला एकादशी तिथि

Banke Bihariji 25 January Darshan : बांके बिहारी जी के आज के दर्शन, माघ मास की कृष्ण पक्ष की षटतिला एकादशी तिथि

Banke Bihariji 25 January Darshan : बांके बिहारी जी के आज के दर्शन। हिन्दू पंचांग के अनुसार आज 25 जनवरी 2025 और माघ मास की कृष्ण पक्ष की षटतिला एकादशी तिथि और शनिवार है। इस तिथि पर तिल के श्रीहरि विष्णु जी की पूजा करें, इसी के साथ दान और स्नान करने से मोक्ष प्राप्ति की राह आसान होती है। वहीं मान्यता है कि षटतिला एकादशी पर तिल से बने भोग का सेवन करने से कुंडली में गुरु ग्रह दोष दूर होता है। भाग्य का साथ मिलता है और सांसारिक जीवन में खुशियां भी आती है।

 

आज का पंचांग- 25 जनवरी 2025
आज की तिथि- षटतिला एकादशी
आज का नक्षत्र- ज्येष्ठा
सूर्योदय- 07:15 AM
सूर्यास्त - 05:46 PM
वार - शनिवार

 

निधिवन में प्रकट हुए बांके बिहारी जी
संत हरिदास जी निधिवन में अपनी बांसुरी और स्वर माधुर्य से राधा-कृष्ण की लीलाओं का गान करते थे। कहा जाता है कि एक दिन जब वे भक्ति और प्रेम में डूबकर भजन गा रहे थे, तो राधा-कृष्ण उनकी भक्ति से प्रसन्न होकर स्वयं उनके सामने प्रकट हुए। संत हरिदास जी ने जब भगवान का यह दिव्य रूप देखा, तो उनसे प्रार्थना की कि वे एक रूप में प्रकट होकर हमेशा भक्तों के बीच रहें। उनकी प्रार्थना पर भगवान राधा-कृष्ण ने एक दिव्य मूर्ति का रूप धारण किया। यह मूर्ति बांके बिहारी जी के नाम से प्रसिद्ध हुई।

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?