
IND vs NZ: सेमी-फाइनल से पहले टीम इंडिया की तैयारी और चुनौतियाँ
-
Chhavi
- February 26, 2025
टीम इंडिया 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में जबरदस्त फॉर्म में है, लेकिन सिर्फ फॉर्म से ट्रॉफी नहीं जीती जा सकती। हर छोटी गलती किसी भी बड़े मैच का नतीजा बदल सकती है, और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जैसा हाई-प्रेशर टूर्नामेंट इसी वजह से अनप्रेडिक्टेबल होता है। अब तक के परफॉर्मेंसेज को देखा जाए तो इंडिया एक बैलेंस्ड टीम लग रही है, लेकिन कुछ कमजोरियां अभी भी हैं जो टाइटल जीतने की राह में चैलेंज बन सकती हैं। फील्डिंग, मिडल ऑर्डर की कंसिस्टेंसी और डेथ ओवर्स की बॉलिंग—ये तीन क्षेत्र हैं जिनमें और सुधार की जरूरत है।

नॉकआउट्स में इम्प्रूवमेंट की जरूरत
नॉकआउट मैचों से पहले इंडिया को इन सभी क्षेत्रों में इम्प्रूवमेंट करने की जरूरत है। नॉकआउट्स में प्रेशर हैंडल करना सबसे बड़ा टास्क होता है। 2023 वर्ल्ड कप फाइनल इसका बेस्ट एग्जाम्पल है – पूरे टूर्नामेंट इंडिया अनबीटेबल थी, पर फाइनल में प्रेशर हैंडल नहीं कर पाई। लेकिन T20 वर्ल्ड कप 2024 में इंडिया ने ये प्रॉब्लम ओवरकम की थी। अब यही कॉन्फिडेंस ODI फॉर्मेट में भी दिखाना होगा।
इंजरी से जुड़ी समस्याएं
दो मैचों में इंडिया बैलेंस्ड टीम थी, लेकिन टीम में क्रिकेटर्स की इंजरी एक बहुत बड़ा ड्रॉबैक है। अभी हाल फिलहाल रोहित शर्मा की इंजरी के कारण, वह संडे, 2 मार्च को होने वाले IND vs NZ मैच में नहीं खेलेंगे। साथ ही साथ मोहम्मद शमी भी अपनी इंजरी के बाद अच्छे से रिकवर नहीं हो पाए हैं, इसी कारण वह भी IND vs NZ मैच में नजर नहीं आएंगे। उनकी जगह अर्शदीप सिंह को मौका मिलेगा।

टीम कंपोजिशन और ओपनिंग
अगर रोहित शर्मा अनअवेलेबल हैं, तो शुभमन गिल और केएल राहुल ओपन कर सकते हैं। विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत मिडल ऑर्डर संभालेंगे, जबकि हार्दिक पांड्या ऑल-राउंडर और पावर हिटर के रूप में टीम को बैलेंस करेंगे। अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव का स्पिन तिकड़ी अनचेंज्ड रहने की संभावना है, जबकि अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा पेस अटैक हैंडल करेंगे।
फील्डिंग परफॉर्मेंस का महत्व
हाल के दो मैचों में इंडिया की परफॉर्मेंस टॉप नॉच रही और दोनों मैच भी इंडिया ने आसानी से अपने नाम किए हैं, लेकिन कहीं न कहीं इंडिया की फील्डिंग इस चैंपियंस ट्रॉफी में फीकी नजर आ रही है। तो अब टीम के लिए सबसे बड़ा कंसर्न फील्डिंग का है। "Catches win matches" ये लाइन सिर्फ कहने के लिए नहीं होती, और ये इंडिया के लिए अभी और भी इम्पॉर्टेंट हो जाती है। IND vs PAK मैच में ही देख लो—रोहित शर्मा ने एक इम्पॉर्टेंट कैच छोड़ा था, जो पाकिस्तान के लिए गेम-चेंजिंग मोमेंट बन सकता था। अक्षर पटेल भी हैट्रिक लेने के करीब थे, लेकिन कैच ड्रॉप होने की वजह से उनका वो मौका चला गया और वही हार्दिक पांड्या ने भी अंडर प्रेशर में सिंपल कैच छोड़ा था। इसलिए अगर इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी जीतनी है, तो फील्डिंग में 100% एफर्ट्स देना होगा। हर कैच क्रूशियल होगा, हर रन-आउट का चांस मिस नहीं करना होगा, और ओवरऑल फील्डिंग वर्ल्ड-क्लास बनानी होगी। हालांकि अक्षर पटेल की फील्डिंग जबरदस्त है, IND vs PAK में उन्होंने दो डायरेक्ट हिट मारे थे, जो कि टीम के लिए स्ट्रेंथ साबित होता है।
मिडल ऑर्डर और ओपनिंग का विश्लेषण
अब बात करते हैं इंडिया के ओपनर्स की। शुभमन गिल और केएल राहुल टॉप ऑर्डर के लिए स्ट्रॉन्ग हैं, पर असली टेस्ट मिडल ऑर्डर का होता है। विराट कोहली और श्रेयस अय्यर से कंसिस्टेंसी की जरूरत है। हार्दिक पांड्या फिनिशर की रोल में सही हैं। बड़ी टीमें जैसे ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड मिडल ऑर्डर को टारगेट करेंगी। अगर इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी जीतनी है, तो मिडल ऑर्डर को हर सिचुएशन में बेस्ट परफॉर्मेंस देना होगा। अभी दो मैचों में मिडल ऑर्डर पर इतना प्रेशर नहीं आया है, लेकिन आगे बड़े मैचों में सबसे मेन रोल मिडल ऑर्डर का ही होगा।

बॉलिंग यूनिट का प्रदर्शन
बॉलिंग में शमी की इंजरी के बाद हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और पांड्या को ही संभालना होगा। इंडिया का स्पिन तिकड़ी तो अभी बेस्ट है, बस डेथ ओवर्स में इंडिया को फोकस करने की जरूरत है। अगर पिछले कुछ मैच देखें, तो इंडिया ने लास्ट के 5 ओवर्स में काफी रन दिए हैं, जो क्लोज गेम्स में डेंजरस हो सकता है। क्योंकि शमी और बुमराह के न होने से, ये इंडिया के लिए हार्ड है। अगर इंडिया इन कमजोरियों पर काम कर लेती है, तो चैंपियंस ट्रॉफी जीतना कोई दूर की बात नहीं होगी! ये टीम जितनी स्ट्रॉन्ग है, उतनी ही स्मार्ट स्ट्रैटेजीज भी जरूरी हैं।
अगला मैच और नॉकआउट्स की तैयारी
अभी फिलहाल 2 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में इंडिया, न्यूज़ीलैंड से भिड़ेगी। दोनों टीमें पहले ही सेमी-फाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं, लेकिन ये मैच सिर्फ एक फॉर्मेलिटी नहीं है! न्यूज़ीलैंड एक ऐसी टीम है जो हमेशा इंडिया को ICC टूर्नामेंट्स में टफ फाइट देती है। ये मैच एक मेंटल प्रिपरेशन और स्ट्रैटेजी टेस्टिंग का परफेक्ट मौका होगा। इंडिया को इस मैच में अपने कमजोर क्षेत्रों पर काम करना होगा। अब देखना ये होगा कि इंडिया सेमी-फाइनल्स और फाइनल में प्रेशर को कैसे हैंडल करती है।
For more sports related articles visit The India Moves
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (751)
- अपराध (71)
- मनोरंजन (240)
- शहर और राज्य (292)
- दुनिया (303)
- खेल (226)
- धर्म - कर्म (370)
- व्यवसाय (119)
- राजनीति (428)
- हेल्थ (132)
- महिला जगत (42)
- राजस्थान (236)
- हरियाणा (48)
- मध्य प्रदेश (30)
- उत्तर प्रदेश (141)
- दिल्ली (166)
- महाराष्ट्र (91)
- बिहार (49)
- टेक्नोलॉजी (135)
- न्यूज़ (68)
- मौसम (60)
- शिक्षा (81)
- नुस्खे (41)
- राशिफल (195)
- वीडियो (603)
- पंजाब (13)
- ट्रैवल (9)
- अन्य (2)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..