
Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड की बांग्लादेश के खिलाफ धमाकेदार जीत
-
Chhavi
- February 25, 2025
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सेमीफाइनल में जगह बना ली है। बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में रचिन रविंद्र की शानदार शतकीय पारी और माइकल ब्रेसवेल की घातक गेंदबाजी ने टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। न्यूजीलैंड ने यह मुकाबला 5 विकेट से जीता, जिससे उनकी सेमीफाइनल की राह आसान हो गई।
ये भी पढ़े:- भारत ने पाकिस्तान को दी करारी शिकस्त, सेमीफाइनल में बनाई जगह
बांग्लादेश की संघर्षपूर्ण पारी
बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 236 रन बनाए। टीम की ओर से नजमुल हुसैन शांतो ने सबसे अधिक 77 रन बनाए, जबकि जाकिर अली ने 45 रनों की पारी खेली। हालांकि, बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने धीमी गति से रन बनाए और 178 डॉट बॉल खेली, जिससे वे बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच सके।
न्यूजीलैंड की गेंदबाजी शानदार रही, खासकर माइकल ब्रेसवेल ने 4 विकेट लेकर बांग्लादेशी बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल दिया। उनके अलावा मैट हेनरी ने 2 और लॉकी फर्ग्यूसन ने 1 विकेट झटका।

माइकल ब्रेसवेल की घातक गेंदबाजी
माइकल ब्रेसवेल ने इस मैच में न्यूजीलैंड के लिए सबसे घातक गेंदबाजी की। उन्होंने 10 ओवर में 41 रन देकर 4 अहम विकेट झटके और बांग्लादेश को बड़ा स्कोर बनाने से रोका। उनकी गेंदबाजी इतनी कसी हुई थी कि बांग्लादेशी बल्लेबाज बड़े शॉट खेलने में नाकाम रहे।
इसके अलावा, मैट हेनरी और लॉकी फर्ग्यूसन की तेज गेंदबाजी ने भी न्यूजीलैंड के लिए अहम योगदान दिया।

न्यूजीलैंड का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में प्रदर्शन
इससे पहले न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच खेला था, जिसमें उन्होंने 60 रनों से जीत हासिल की थी। इस मैच में विल यंग (107 रन) और टॉम लैथम (118 नाबाद) ने शानदार पारियां खेली थीं, जिससे टीम ने 320/5 का मजबूत स्कोर खड़ा किया था।
पाकिस्तान की टीम इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 260 रन पर सिमट गई थी, जिसमें बाबर आज़म ने 64 और खुशदिल शाह ने 69 रन बनाए थे। इस जीत से न्यूजीलैंड को टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत मिली थी।

सेमीफाइनल में कौन बनेगा न्यूजीलैंड का प्रतिद्वंदी
न्यूजीलैंड अब सेमीफाइनल में पहुंच चुका है और उनके विरोधी का नाम जल्द ही तय होगा। उनकी मौजूदा फॉर्म को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि वे टूर्नामेंट के खिताब के प्रबल दावेदार हैं। अगर न्यूजीलैंड इसी लय में खेलता रहा, तो उनके लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने का सपना सच हो सकता है।
क्रिकेट प्रेमियों की नजरें अब इस बात पर टिकी हैं कि न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में किस टीम का सामना करेगा और क्या वे अपनी इस शानदार फॉर्म को जारी रख पाएंगे!
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (747)
- अपराध (72)
- मनोरंजन (240)
- शहर और राज्य (294)
- दुनिया (304)
- खेल (226)
- धर्म - कर्म (362)
- व्यवसाय (120)
- राजनीति (432)
- हेल्थ (130)
- महिला जगत (42)
- राजस्थान (237)
- हरियाणा (48)
- मध्य प्रदेश (30)
- उत्तर प्रदेश (140)
- दिल्ली (168)
- महाराष्ट्र (91)
- बिहार (50)
- टेक्नोलॉजी (135)
- न्यूज़ (68)
- मौसम (60)
- शिक्षा (81)
- नुस्खे (41)
- राशिफल (194)
- वीडियो (605)
- पंजाब (13)
- ट्रैवल (9)
- अन्य (15)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..