Dark Mode
  • day 00 month 0000
सनी देओल की 'जाट' ने पहले दिन ही मचाया धमाल, तोड़े कई रिकॉर्ड

सनी देओल की 'जाट' ने पहले दिन ही मचाया धमाल, तोड़े कई रिकॉर्ड

 

12 फिल्मों के ओपनिंग रिकॉर्ड तोड़ 'जाट' ने मारी एंट्री

 

Jaat Movie reviews: सनी देओल की नई फिल्म10 अप्रैल को सिनेमाघरों में आ चुकी है। सनी देओल जाट मूवी से काफी उम्मीदें थीं और लगता है फिल्म उम्मीदों पर खरी उतरने को तैयार है। साउथ डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने 'जाट' (Jaat) फिल्म में सनी देओल के किरदार को बहुत अच्छी तरह से पेश किया है। अगर हम 90 के दशक की फिल्मों की बात करें तो सनी देओल की फिल्म वैसी ही दिखती है। ढाई किलो का हाथ चलाकर पर्दे पर गरजते और फिल्म के विलेन को मजा चखाने वाले सनी देओल ने गदर 2 की जोरदार सफलता के बाद एक बार फिर से जाट बनकर दमदार कमबैक (Sunny Deol comeback movie) किया है। सनी देओल को सालों बाद पुराने अवतार में देखकर फैंस गदगद हो उठे हैं। Gadar 2 के बाद सनी देओल का कमाल का कमबैक एक बार फिर धूम मचाएगा। सनी देओल की जाट पहली पैन इंडिया रिलीज फिल्म है, जिसे पुष्पा 2 के निर्माताओं ने ही प्रोड्यूस किया है।

  

जाट' की पहले दिन ओपनिंग अच्छी

 

सनी देओल की 'जाट' फिल्म को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत अच्छी मिली। जाट ने (Jaat movie box office collection) पहले दिन 9 करोड़ के आसपास का कलेक्शन किया और फर्स्ट डे में ही 12 फिल्मों का ओपनिंग रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

 

2025 की फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा

 

 

सनी देओल की 'जाट' ने पहले दिन ही मचाया धमाल, तोड़े कई रिकॉर्ड

किसी भी मूवी के लिए उसका ओपनिंग कलेक्शन बहुत मायने रखता है, क्योंकि उससे ही फिल्म की आगे की तकदीर तय होती है। जाट की शुरुआत पिछली फिल्मों की तुलना में काफी बेहतरीन तरीके से हुई है। फिल्म की रिलीज से पहले उम्मीद थी कि ये फिल्म इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग (2025 biggest movie opening) करने वाली फिल्मों छावा, सिकंदर और स्काई फोर्स की लिस्ट में आ जाएगी। फिलहाल तो फिल्म ने चौथी जगह अपने नाम कर ली है।

 

ये भी पढ़े-नहीं रहे महान बॉलीवुड अभिनेता मनोज कुमार

 

जाट ने तोड़े इन फिल्मों के रिकॉर्ड

 

जाट ने इस साल रिलीज हुई सभी बॉलीवुड फिल्मों में छावा, सिकंदर और स्काई फोर्स को छोड़कर सभी फिल्मों का ओपनिंग डे कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इमरजेंसी, देवा, सनम तेरी कसम री-रिलीज, क्रेजी, द डिप्लोमैट, फतेह, और आजाद जैसी फिल्में शामिल हैं, जो जाट मूवी के आगे फीके पड़ गईं।

 

जाट मूवी रिव्यू (Jaat review)

 

सनी देओल की साल 2023 में गदर 2 से गदर मचाने के बाद ऐसा लग रहा है कि सनी देओल एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचाने आए हैं। ऐसा हम नहीं बल्कि फिल्म को लेकर रिव्यूवर्स बता रहे हैं। ज्यादातर रिव्यूवर्स ने फिल्म को फुल पैसा वसूल बताया है।

 

जाट के बजट और जाट फिल्म कास्ट

 

 

सनी देओल की 'जाट' ने पहले दिन ही मचाया धमाल, तोड़े कई रिकॉर्ड

जाट में सनी देओल मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की मुख्य नायिका रेजिना कसांड्रा हैं, जो सनी देओल के साथ रोमांस करती हुई नजर आ रही हैं। वहीं रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह नेगेटिव किरदार निभाते दिखे हैं। जगपति बाबू, सैयामी खेर और राम्या कृष्णन ने फिल्म में अहम रोल निभाए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'जाट' करीब 200 करोड़ रुपए के बजट में बनी मूवी है।

 

जाट बनाम गुड बैड अग्ली


जाट को पुष्पा 2 बनाने वाली प्रोडक्शन हाउस मैथ्री मूवी मेकर्स ने बनाया है। इसी प्रोडक्शन हाउस की एक और तमिल फिल्म गुड बैड अग्ली भी आज रिलीज हुई है। इस फिल्म में अजित कुमार लीड रोल में हैं। अभी तक गुड बैड अग्ली ने 28 करोड़ रुपये के ऊपर कमा लिए हैं जबकि जाट एक तिहाई ही कमा पाई है।

 

अधिक जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?