North Korea - South Korea के बीच बढ़ा तनाव, लगाए गंभीर आरोप
- Chhavi
- October 14, 2024
North Korea and South Korea Border: दक्षिण कोरिया द्वारा उत्तर कोरिया के क्षेत्रों में ड्रोन भेजे जाने के उसके दावे के बाद दोनों देशों के बीच तनाव भी बढ़ गया है। दक्षिण कोरिया की तरफ से सोमवार को कहा गया है कि उसे ऐसे संकेत मिले हैं कि उत्तर कोरिया अब उपयोग में नहीं लाई जा रही अंतर कोरियाई सड़कों के उत्तरी हिस्सों को नष्ट करने की तैयारी कर रहा है। अंतर कोरियाई सड़कों को नष्ट करने की कार्रवाई, उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की दक्षिण कोरिया के साथ संबंध समाप्त करने तथा उसे औपचारिक रूप से अपने देश का प्रमुख शत्रु घोषित करने की उनकी कोशिश के अनुरूप होगी।
दक्षिण कोरिया की सेना ने बनाई हुई है नजर
दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के प्रवक्ता ली सुंग जून ने बताया, ‘‘उन्होंने सड़क पर आवरण लगा दिया है और वो इसी आवरण के पीछे काम कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि सोमवार को ही ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा सकती है। ली ने कहा कि दक्षिण कोरिया की सेना का मानना है कि उत्तर कोरिया अंतरिक्ष रॉकेट प्रक्षेपित करने का भी प्रयास कर सकता है, जिसे संयुक्त राष्ट्र द्वारा लंबी दूरी की मिसाइल प्रौद्योगिकी के तहत प्रतिबंधित परीक्षण माना जाता है। दक्षिण कोरिया की सेना कि मानें तो वह उत्तर कोरिया में विभिन्न गतिविधियों पर नजर रख रही है, जो सड़कों को ध्वस्त करने की तैयारी प्रतीत होती हैं।
उत्तर कोरिया ने लगाया आरोप
यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है जब उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया पर इस महीने तीन बार उसके क्षेत्र में ड्रोन भेजने का आरोप लगाया है। उसने धमकी दी है कि अगर ऐसी घटना फिर हुई तो वह जबर्दस्त कार्रवाई करेगा। उत्तर कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने रविवार को एक बयान में कहा कि सेना ने दक्षिण कोरिया की सीमा के पास तैनात सशस्त्र सैनिकों और अन्य सैन्य इकाइयों को आदेश जारी किया है कि वो ‘गोली चलाने के लिए पूरी तरह तैयार रहें।’ दक्षिण कोरिया ने चेतावनी दी है कि अगर उसके नागरिकों की सुरक्षा को खतरा हुआ तो वह उत्तर कोरिया को कड़ी सजा देगा।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (298)
- अपराध (50)
- मनोरंजन (121)
- शहर और राज्य (103)
- दुनिया (145)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (66)
- राजनीति (182)
- हेल्थ (48)
- महिला जगत (18)
- राजस्थान (114)
- हरियाणा (27)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (61)
- दिल्ली (54)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (64)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (40)
- वीडियो (116)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..