Dark Mode
  • day 00 month 0000
जंग के बाद एक बार फिर खामेनेई का इजरायल को चेतावनी, इजरायल को बताया अमेरिका का 'कुत्ता'

जंग के बाद एक बार फिर खामेनेई का इजरायल को चेतावनी, इजरायल को बताया अमेरिका का 'कुत्ता'

ईरान (Iran) के सुप्रीमो अयातुल्ला अली खामेनेई(Khamenei) ने बुधवार 16 जुलाई, 2025, को इजरायल (Israel) को बड़ी धमकी दी है। खामनेई ने दो टूक कहा कि 'अगर इजरायल ने दोबारा हमला करने की हिमाकत की तो उसे पहले से ज्यादा नुकसान उठाना पड़ेगा।'

 

खामनेई ने अपने बयान में तीखा हमला बोलते हुए Israel को America के 'पट्टे से बंधा हुआ एक कुत्ता' बताया और साथ ही इजरायल को 'कैंसर के ट्यूमर' के जैसा सम्बोधित किया। सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने अमेरिका और इजरायल से लड़ना 'तारीफ' के काबिल बताया।

 

सर्वोच्च नेता खामनेई ने अपनी Website पर प्रकाशित एक बयान में कहा, कि पिछले महीने के 12 दिनों के युद्ध के दौरान इजरायल के हमलों का उद्देश्य इस्लामी गणराज्य की व्यवस्था को कमजोर करना और उसे ख़तम करने के लिए 'अशांति' फैलाना था।

 

खामनेई ने इजरायल को घेरे में लेते हुए कहा कि इजरायल का मकसद 'अशांति भड़काना और व्यवस्था को उखाड़ फेंकने के लिए लोगों को सड़कों पर लाना' था। खामेनेई के मुताबिक हमलावरों को 'पूरी तरह से खत्म होने से पहले अपना रुख बदलना होगा।'

 

सुप्रीमो खामनेई ने इजरायल द्वारा ईरान पर हमले को लेकर अमेरिका पर सीधा निशाना साधा और कहा कि 'अमेरिका इजरायल के गुनाहों में उसका सहयोगी है।' खामेनेई ने इजरायल को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि, 'अगर ईरान पर इजरायल ने फिर से हमला करने की हिमाकत की तो वह जवाबी कार्रवाई के लिए पूरी तरह तैयार है। सर्वोच्च नेता खामेनेई का यह बयान बढ़ते मिडिल ईस्ट तनाव और अअमेरिका इजरायल गठजोड़ से खतरों को लेकर आई है।


13 जून को, ईरान इजरायल जंग में इजरायल ने ईरान पर हमला किया था। जिनमें ईरान के टॉप मिलिट्री कमांडर्स और परमाणु वैज्ञानिकों का खात्मा हुआ था। ईरान के अधिकारियों के मुताबिक इजरायल के हमलों में ईरान में 1000 से ज्‍यादा लोग मारे गए थे।

 

हालांकि फिलहाल Middle East Tension के बाद दोनों देशों के बीच अमेरिका के हस्तक्षेप पर युद्धविराम पर सहमति बनी है। इस पर तेहरान ने दोहराया है कि वह कूटनीति के लिए अब भी तैयार है, बशर्ते कि वॉशिंगटन इस बात की गारंटी दे कि वह इस्लामी गणराज्य पर कोई हमला नहीं करेगा।

 

 

ऐसी जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?