Dark Mode
  • day 00 month 0000
दिल्ली चुनाव के लिए बदली मनीष सिसोदिया की सीट , पटपड़गंज की बजाय जंगपुरा से लड़ेंगे चुनाव

दिल्ली चुनाव के लिए बदली मनीष सिसोदिया की सीट , पटपड़गंज की बजाय जंगपुरा से लड़ेंगे चुनाव

आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 20 कैंडिडेट चुनावी मैदान में उतारे गए हैं। हैरानी की बात ये है कि AAP ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की इस बार सीट बदल दी है। अबकी बार उन्हें पटपड़गंज की बजाय जंगपुरा सीट से मैदान में उतारा गया है। वहीं हाल ही में AAP में शामिल हुए अवध ओझा को पटपड़गंज से टिकट मिला है।

 

किस जगह से किसको मिला टिकट
दिल्‍ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने 20 उम्‍मीदवारों की दूसरी लिस्‍ट जारी कर दी है। सबसे बड़ा फैसला तो सिसोदिया की सीट को लेकर हुआ है। पिछली बार पटपड़गंज से बड़ी मुश्किल से चुनाव जीत पाए सिसोदिया को जंगपुरा से मैदान में उतारा गया है। जबकि पटपड़गंज से अवध ओझा मैदान में उतरे हैं। इसके अलावा नरेला सीट से दिनेश भारद्वाज, तिमारपुर से सुरेंद्र पाल सिंह और पालम से जोगिंदर सोलांकी को टिकट दी गई है।

 

केवल तीन सीटिंग विधायक को टिकट
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के लिए पूरी सतर्कता बरत रही है। पार्टी ने पिछली बार इन 20 सीटों में से 19 पर जीत हासिल की थी। गांधी नगर सीट से बीजेपी ने जीत दर्ज की थी। इस बार पार्टी ने अपने 19 मौजूदा विधायकों में से 16 के टिकट काट दिए हैं। चांदनी चौक से वर्तमान विधायक प्रह्लाद सिंह साहनी के बेटे को टिकट दिया गया है, वो अभी यहां से पार्षद हैं। आप ने कुछ दिन पहले जारी 11 कैंडिडेट लिस्ट में 5 विधायकों को टिकट नहीं दिए थे। पार्टी ने अबतक कुल 31 सीटों पर कैंडिडेट का ऐलान कर दिया है और 21 मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए हैं। दूसरी लिस्ट में तीन ऐसे नाम हैं जो बीजेपी या कांग्रेस से आप में शामिल हुए हैं।

 

पहली लिस्ट में किसे कहां से मिला मौका?
आम आदमी पार्टी के 11 कैंडिडेट्स वाली पहली लिस्ट में विश्वास नगर से दीपक सिंघला को टिकट दिया गया है। मटियाला से सोमेश शौकीन को टिकट मिला है, लक्ष्मी नगर से बीबी त्यागी को आम आदमी पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी छोड़ आप में शामिल हुए अनिल झा को किराड़ी सीट से, बदरपुर से रामसिंह, घोंडा से गौरव शर्मा, करावल नगर से मनोज त्यागी, छतरपुर से ब्रम्ह सिंह तंवर, सीलमपुर से जुबैर चौधरी,सीमापुरी से वीर सिंह धींगान, रोहतास नगर से सरिता सिंह को पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट में जगह दी है।

 

दिल्ली में अगले साल चुनाव
दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। जिसको लेकर आम आदमी पार्टी कमर कस चुकी है। कुछ दिनों पहले ही आप ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। जिससे अंदाजा हो गया था कि आप इस बार भी आत्मविश्वास से लबरेज है। चुनाव आयोग ने अभी तक चुनाव तारीखों का ऐलान नहीं किया है। लेकिन आम आदमी पार्टी अपने उम्मीदवारों का ऐलान करने में जुटी हुई है। इससे साफ जाहिर है कि आप चुनाव को लेकर पूरी तरह तैयार है।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?