Dark Mode
  • day 00 month 0000

CM योगी की राह पर भजनलाल सरकार, बदला नाम | The India Moves

Jaipur : गुलाबी नगरी यानी जयपुर में प्रदेश की भजनलाल सरकार भी उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की तर्ज पर शहर के कई इलाकों के नाम में बदलाव कर रही है। कहा जा रहा है कि राजस्थान के इतिहास को नई दिशा देने के लिए ये कदम उठाए जा रहे हैं। हम बात करें बीते कुछ दिनों की तो, सरकार ने कई जगहों के नामों में बदलाव किया है। वहीं हसनपुरा अब हरिपुरा हो गया है। ऐसे ही इन बदलावों में जयपुर के सबसे पुराने और बड़े जनाना अस्पताल का नाम अब 'माता यशोदा अस्पताल' रखा जाएगा। जबकि चांदपोल सर्किल का नाम 'महर्षि वाल्मीकि सर्किल' के रूप में रखा गया है। वहीं, पांच बत्ती मार्ग को 'लीलावती मार्ग' नाम से जाना जाएगा। सरकार के इस फैसले पर जनता का क्या कुछ कहना है, यही हमने जनता के बीच जाकर जाना।

 

हेरिटेज नगर निगम ने किया प्रस्ताव पारित

बता दें कि हेरिटेज नगर निगम ने 13 प्रमुख स्थानों के नाम बदलने का प्रस्ताव पारित किया है। इस फैसले के तहत कई प्रमुख रास्तों और भवनों के नामों में बदलाव किया गया है।
वहीं कहा जा रहा है कि- बीजेपी विधायकों के दबाव में हेरिटेज नगर निगम ने यह कदम उठाया है। कांग्रेस और बीजेपी दोनों के पार्षदों ने नाम बदलने के प्रस्ताव पर सहमति जताई, लेकिन हसनपुरा का नाम हरिपुरा रखने पर कांग्रेस के पार्षदों ने विरोध जताया और इस नाम को शहीद भगत सिंह के नाम पर रखने की मांग की। सरकार के इस बदलाव का उद्देश्य सांप्रदायिक ताना-बाना को बेहतर बनाने और शहर के सांस्कृतिक इतिहास को नए तरीके से पेश करने का है, लेकिन इससे जुड़े राजनीतिक मुद्दों से शहर की सियासत गरमाने लगी है।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?