
राहुल गांधी ने ट्रंप के दावे पर साधा निशाना: पाकिस्तान को लेकर PM मोदी पर सवाल
-
Chhavi
- August 27, 2025
पाकिस्तान को लेकर PM मोदी पर सवाल
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में फिर दावा किया कि भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सैन्य तनाव के दौरान उन्होंने हस्तक्षेप किया और सीजफायर कराया। ट्रंप का कहना है कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धमकी दी थी कि अगर युद्ध नहीं रुका तो व्यापार समझौता रद्द कर दिया जाएगा और भारत पर ऊंचे टैरिफ लगाए जाएंगे। उनका दावा है कि इस दबाव के बाद भारत ने पांच घंटे के अंदर ही कार्रवाई रोक दी। यही बयान अब राजनीति में गरमा गया है और विपक्ष ने एक बार फिर पाकिस्तान को लेकर PM मोदी पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
PM मोदी पर राहुल गांधी का निशाना
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार के मुजफ्फरपुर में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ रैली के दौरान प्रधानमंत्री पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि ट्रंप के बयानों से साफ हो गया है कि मोदी ने पाकिस्तान स्थित आतंकी कैंपों पर की गई कार्रवाई को अमेरिका के दबाव में रोका था। राहुल ने कहा कि ट्रंप ने खुद कहा था कि मोदी ने 24 घंटे नहीं, बल्कि सिर्फ 5 घंटे में कार्रवाई बंद कर दी। इस बयान का हवाला देकर राहुल ने कहा कि अगर यह सच है तो यह देश की सुरक्षा और सम्मान से खिलवाड़ है। उनके इस बयान से साफ है कि PM मोदी पर राहुल गांधी का निशाना अब और तीखा हो गया है।
ट्रंप पाकिस्तान दावा विवाद
डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले कुछ वर्षों में 40 से ज्यादा बार यह दावा दोहराया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रोकने में भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि अगर हस्तक्षेप नहीं किया जाता तो दोनों देशों के बीच परमाणु युद्ध छिड़ सकता था। ट्रंप ने मोदी को एक “बेहतरीन इंसान” बताते हुए कहा कि पाकिस्तान को उन्होंने सीधा अल्टीमेटम दिया था। हालांकि भारत सरकार ने हमेशा इन बयानों को खारिज किया है और कहा है कि युद्धविराम का फैसला दोनों देशों के DGsMO स्तर की बातचीत से हुआ था। फिर भी यह ट्रंप पाकिस्तान दावा विवाद बार-बार उठता है और विपक्ष इसे मुद्दा बना लेता है।
संसद में PM मोदी का बयान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि भारत अपनी सैन्य कार्रवाई किसी बाहरी दबाव में रोकता नहीं है। उन्होंने कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर को रोकने का निर्णय भारत की सेना और सरकार ने रणनीतिक तौर पर लिया था। मोदी ने जोर दिया था कि कोई भी देश भारत को नहीं बता सकता कि कब रुकना है। इसके बावजूद विपक्ष बार-बार पाकिस्तान को लेकर PM मोदी पर सवाल उठाता है और इसे ट्रंप के बयानों से जोड़ता है।
ट्रंप के हालिया बयान के बाद कांग्रेस और विपक्षी दलों ने फिर से PM मोदी पर राहुल गांधी का निशाना साधना शुरू कर दिया है। राहुल ने कहा कि अगर ट्रंप का दावा सच है तो यह भारत की संप्रभुता के लिए बेहद गंभीर है। वहीं भाजपा का कहना है कि ट्रंप चुनावी फायदे के लिए ऐसे बयान देते रहते हैं और यह केवल प्रचार का हिस्सा है। इसके बावजूद यह ट्रंप पाकिस्तान दावा विवाद चुनावी माहौल में बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2020)
- अपराध (146)
- मनोरंजन (329)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (822)
- खेल (372)
- धर्म - कर्म (622)
- व्यवसाय (176)
- राजनीति (559)
- हेल्थ (185)
- महिला जगत (54)
- राजस्थान (478)
- हरियाणा (59)
- मध्य प्रदेश (56)
- उत्तर प्रदेश (219)
- दिल्ली (252)
- महाराष्ट्र (166)
- बिहार (172)
- टेक्नोलॉजी (185)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (102)
- शिक्षा (112)
- नुस्खे (82)
- राशिफल (364)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (34)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (30)
- जम्मू कश्मीर (82)
- उत्तराखंड (9)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (3)
- गुजरात (6)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (4)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (18)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..