Dark Mode
  • day 00 month 0000
राहुल गांधी ने बारिश में भीगते हुए फहराया तिरंगा, नहीं दिखे लाल किले के समारोह में

राहुल गांधी ने बारिश में भीगते हुए फहराया तिरंगा, नहीं दिखे लाल किले के समारोह में

79 वां स्वतंत्रता दिवस पर कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) ने अपने पार्टी दफ्तर से तिरंगा फहराया। राहुल गाँधी के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) भी तिरंगा फहराया। तिरंगा फहराते वक्त राहुल गाँधी बारिश में भींगते नजर आएं। 79 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राहुल गाँधी और नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे दोनों लाल किले के समारोह से दूर रहें। इसके लेकर बीजेपी पार्टी ने राहुल गाँधी और खरगे को घेरे में लिया है।

 

79 वां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने लाल किले पर तिरंगा फहराया, और देश को संबोधित किया। जहाँ करीब 5 हज़ार मेहमान मौजूद थे। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस नेता एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी दोनों इस कार्यक्रम से दूर रहे।

 

राहुल गाँधी बिना छाता के बारिश में भींगते हुए 79 वां स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराया। इस मौके पर राहुल गाँधी ने सभी देशवासियों को शुभकामनायें दी। स्वतंत्रता दिवस 2025 पर कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट में लिखा, ''सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। महान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान से मिली यह आजादी, एक ऐसे भारत के निर्माण का संकल्प है, जहां सत्य और समानता की नींव पर न्याय हो, और हर दिल में सम्मान और भाईचारा हो। इस अनमोल धरोहर के गौरव और सम्मान की रक्षा करना हम सबका कर्तव्य है। जय हिंद, जय भारत।"

लाल किला समारोह में राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे भले ही शामिल न हुए हों, लेकिन पार्टी मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में तमाम कांग्रेस नेता शामिल हुए। तिरंगा फहराने के दौरान बारिश होने लगी। कांग्रेस के नेता भीगते हुए राष्ट्रगान गाते दिखाई दिए, जिसमें राहुल गांधी भी शामिल थे। 79 वां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कांग्रेस का बारिश में तिरंगा फहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लेकिन लाल किले के समारोह में कांग्रेस के दोनों नेताओं के शामिल न होने पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

 

79 वां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किला समारोह में राहुल गांधी के अनुपस्थित पर बीजेपी नेता शहज़ाद पूनावाला (Shahzad Poonawala) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि कांग्रेस प्रवक्ता ने अभी-अभी मेरे साथ टीवी पर बहस में पुष्टि की कि “विपक्ष के नेता” राहुल गांधी लाल किले पर 15 अगस्त के कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। यह एक राष्ट्रीय उत्सव था, लेकिन दुख की बात है कि पाकिस्तान प्रेमी राहुल गांधी, मोदी विरोध में देश और सेना का विरोध कर रहे हैं! शर्मनाक व्यवहार, क्या यही संविधान और सेना का सम्मान है?

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?