Rahul Gandhi Controversial Statement : अपने ही बयान पर बुरे फंसे राहुल गांधी, अब यूपी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कसा तंज
- Neha Nirala
- November 7, 2024
Rahul Gandhi Controversial Statement : कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के रायबरेली (Rae Bareli) में अफसरों पर दिए बयान पर सियासत तेज हो गई है। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की कैबिनेट में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह (Dinesh Pratap Singh) ने इस बयान को लेकर मीडिया से बातचीत में राहुल गांधी पर पलटवार किया है। उन्होंने राहुल गांधी के बयान को हास्यास्पद बताया और कहा कि बैठक में राहुल गांधी ने किसी से परिचय नहीं लिया था, बल्कि सभी अफसरों ने खुद अपना परिचय दिया था।
मंत्री सिंह ने कांग्रेस पर लगाया दलितों-पिछड़ों के साथ अन्याय करने का आरोप
मंत्री सिंह ने कहा कि राहुल गांधी कहते हैं कि न्यायपालिका (Judiciary) में दलित, ओबीसी और आदिवासी समाज के लोग नहीं हैं। लेकिन इन जजों को मोदी सरकार ने नहीं, बल्कि कांग्रेस की सरकार में नियुक्ति दी गई थी। उन्होंने कांग्रेस सांसद पर हमला बोलते हुए कहा कि दलितों और पिछड़ों के साथ कांग्रेस (Congress) ने अन्याय करने का काम किया, जबकि आज मोदी और योगी सरकार (Yogi Government) में किसी के साथ अन्याय नहीं होता है।
ये भी पढ़ें- उत्तरप्रदेश, केरल, पंजाब में बदली उपचुनाव की तारीख, अब इस दिन डाले जाएंगे वोट
राहुल गांधी ने दिशा की बैठक के अगले दिन नागपुर में दिया था विवादित बयान
बता दें लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और सांसद राहुल गांधी ने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (DISHA) की बैठक के अगले दिन नागपुर (Nagpur) में आयोजित एक संविधान सम्मेलन (Constitutional Convention) में प्रशासनिक व्यवस्था में असमानता की बात रखी थी। उन्होंने कहा कि गलती से मैंने सभी अफसरों से अपना परिचय देने को कह दिया। परिचय शुरू हुआ तो उसमें मुझे एक भी दलित और ओबीसी नाम नहीं सुनाई दिया। राहुल गांधी ने कहा कि रायबरेली में 80 प्रतिशत अधिकारी 2 विशेष जातियों से आते हैं।
ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की दो टूक, बोले- लापरवाह अधिकारियों पर की जाएगी कठोर कार्रवाई
राहुल गांधी के बयान को बताया देश में अशांति फैलाने वाला
मंत्री सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी ने देश में अशांति फैलाने के लिए ये बयान दिया है। 1951 से कांग्रेस ने दलितों-पिछड़ों के साथ अन्याय किया है। 1951 से आज तक रायबरेली में किसी दलित-पिछड़े को टिकट नहीं दिया गया है। उन्होंने पूछा कि वायनाड (Wayanad) से किसी दलित को टिकट क्यों नहीं दिया गया ? उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ही दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों के साथ अन्याय किया है। राहुल गांधी का बयान देश में सद्भावना को खत्म करने वाला है। वो देश को अपमानित करने का प्रयास कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- योगी सरकार के अहम फैसले, 3 साल में हो जाएगा अध्यापकों का तबादला
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (298)
- अपराध (50)
- मनोरंजन (121)
- शहर और राज्य (103)
- दुनिया (145)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (66)
- राजनीति (182)
- हेल्थ (48)
- महिला जगत (18)
- राजस्थान (114)
- हरियाणा (27)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (61)
- दिल्ली (54)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (64)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (40)
- वीडियो (116)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..