UPPSC : लोक सेवा आयोग का रिव्यू ऑफिसर और असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर- 2023 की परीक्षा को लेकर बड़ा फैसला
- Renuka
- November 16, 2024
UPPSC : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) से जुड़ी एक अहम खबर सामने आई है। रिव्यू ऑफिसर और असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर (RO/ARO) 2023 की प्रीलिम्स परीक्षा को लेकर आयोग ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। पिछले कुछ दिनों से उम्मीदवार परीक्षा के प्रारूप में बदलाव की मांग कर रहे थे, विशेष रूप से वन डे एग्जाम और नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया को समाप्त करने की। इन मांगों को ध्यान में रखते हुए, आयोग ने वरिष्ठ सदस्य कल्प राज सिंह की अध्यक्षता में एक चार सदस्यीय समिति का गठन किया है। यह समिति परीक्षा के स्वरूप पर विचार करेगी और इसके संबंध में उचित निर्णय लेगी।
सदस्यीय समिति का गठन
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने रिव्यू ऑफिसर (RO) और असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर (ARO) 2023 की परीक्षा के आयोजन को लेकर बड़ा फैसला लिया है। आयोग ने 22 और 23 दिसंबर को निर्धारित RO/ARO परीक्षा को फिलहाल स्थगित कर दिया है। यह जानकारी आयोग के अनुसचिव ओंकारनाथ सिंह ने दी है। इस निर्णय के पीछे एक अहम वजह है कि आयोग ने परीक्षा के प्रारूप और नॉर्मलाइजेशन विधि पर समीक्षा के लिए एक चार सदस्यीय समिति का गठन किया है। यह समिति, जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ सदस्य कल्प राज सिंह करेंगे, परीक्षा के सभी पहलुओं पर विचार कर रिपोर्ट तैयार करेगी। समिति के सुझावों के आधार पर यह तय किया जाएगा कि 'वन डे वन शिफ्ट' परीक्षा प्रणाली और नॉर्मलाइजेशन मेथड को लागू किया जाए या नहीं। इसके बाद, समिति की रिपोर्ट मिलने पर परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान किया जाएगा।
आयोग ने दी आधिकारिक जानकारी
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अनुसचिव ओंकारनाथ सिंह ने इस संबंध में एक आधिकारिक विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि समिति की रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद परीक्षा से संबंधित सभी पहलुओं पर गहन विचार-विमर्श किया जाएगा। उन्होंने उम्मीदवारों से अपील की है कि वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें, ताकि नई तारीखों और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए उन्हें समय से अपडेट मिल सके।
कब होगी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने प्रतियोगी छात्रों की मांग को ध्यान में रखते हुए पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 की तिथि में बदलाव किया है। अब यह परीक्षा 22 दिसंबर को आयोजित होगी। यह निर्णय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर लिया गया, जिन्होंने छात्रों की चिंताओं को समझते हुए इस बदलाव को मंजूरी दी। इसके अलावा, प्रयागराज में प्रदर्शन कर रहे छात्रों की मांग को स्वीकार करते हुए अब पीसीएस परीक्षा एक ही दिन में पूरी की जाएगी। पहले इसे 7 और 8 दिसंबर को दो अलग-अलग दिनों में आयोजित किया जाना था, लेकिन अब परीक्षा एक ही दिन, यानी 22 दिसंबर को दो पालियों में आयोजित की जाएगी।
दो पारियों में होगी परीक्षा
पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 की तिथि में बदलाव के बाद, अब यह परीक्षा 22 दिसंबर को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पारी सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक और दूसरी पारी दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक होगी। इस बदलाव से प्रतियोगी छात्रों को राहत मिलेगी, क्योंकि उन्हें अब एक ही दिन में परीक्षा देने का मौका मिलेगा, जिससे यात्रा और समय से संबंधित समस्याओं का समाधान होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्रों की परेशानियों को समझते हुए, आयोग से इस विषय पर उचित कदम उठाने की अपील की थी। उनके मार्गदर्शन में आयोग ने त्वरित निर्णय लेते हुए छात्रों की मांगों को प्राथमिकता दी और परीक्षा की तिथि में बदलाव किया।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (298)
- अपराध (50)
- मनोरंजन (121)
- शहर और राज्य (103)
- दुनिया (145)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (66)
- राजनीति (182)
- हेल्थ (48)
- महिला जगत (18)
- राजस्थान (114)
- हरियाणा (27)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (61)
- दिल्ली (54)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (64)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (40)
- वीडियो (116)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..