
मॉक ड्रिल को लेकर प्रधानमंत्री मोदी कर रहे हैं NSA डोभाल के साथ तैयारी
-
Manjushree
- May 6, 2025
मॉक ड्रिल को लेकर पी एम ने ली रक्षा तैयारियों का जायजा
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान संबंधों में तनाव बढ़ता जा रहा है। पाक की ओर से भी लगातार परमाणु बम की धमकियां दी जा रही हैं। इस समय पाकिस्तान के होश उड़े हुए हैं। पाकिस्तान की राजनीति में सियासी हलचल देखने को मिल रही है। पाकिस्तान नेताओं के बेतुके बयान से साफ जाहिर होता है कि पाकिस्तान में कितना खौफ है। इस बीच आज 6 मई को प्रधानमंत्री कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार NSA अजीत डोभाल की अहम बैठक हुई। सुरक्षा एजेंसियों की बैठक करीब आधे घंटे चली।
PM मोदी-डोभाल की सुरक्षा बैठक
सोमवार शाम को भी प्रधानमंत्री कार्यालय में पीएम मोदी और अजीत डोभाल की बैठक हुई थी। केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला भी बैठक में शामिल हुए। इस बैठक में पीएम मोदी द्वारा रक्षा तैयारियों का जायजा लिया गया। गृह मंत्रालय के निर्देश पर, हमले के खतरे को देखते हुए 7 मई को देशव्यापी मॉक ड्रिल 259 जगहों पर आयोजित की जाएगी, जिसमें आपातकालीन तैयारियों को परखा जाएगा। भारत मॉक ड्रिल प्लान पर जम्मू-कश्मीर में 20 जगहों समेत सीमा से जुड़े इलाकों पर खास निगरानी रखी जाएगी। भारत मॉक ड्रिल प्लान पर केंद्रीय गृह सचिव राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के साथ बैठक की।
1971 के बाद हो रही यह मॉक ड्रिल
इस तरह की मॉक ड्रिल 1962 में चीन के साथ हुए युद्ध, 1965 और 1971 में पाकिस्तान के साथ हुए युद्ध के दौरान हुई थी। पूरे देश में 1971 के बाद यह मॉक ड्रिल पहली बार की जा रही है। कल 7 मई को मॉक ड्रिल में हवाई हमले की चेतावनी देने के सायरन बजाए जाएंगे। मॉक ड्रिल के दौरान ब्लैकआउट किया जाएगा। महत्वपूर्ण कारखानों और ठिकानों को छिपाया जाएगा। मॉक ड्रिल में लोगों से जगह खाली करने और उन्हें सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने की ट्रेनिंग दी जाएगी। हमले के समय नागरिकों को अपनी सुरक्षा के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा।
मल्टी इन्फ्लुएंस ग्राउंड माइन का ट्रायल
आतंकवाद विरोधी अभ्यास जल, वायु और थल सेना की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। मंगलवार को डीआरडीओ और भारतीय नौसेना ने बंगाल की खाड़ी में मल्टी इन्फ्लुएंस ग्राउंड माइन (MIGM) का सफल परीक्षण किया है। यह एडवांस समुद्री माइन कई प्रकार के सेंसरों से दुश्मन के युद्धपोतों और पनडुब्बियों द्वारा छोड़े गए विभिन्न संकेतों का पता लगाकर पुष्टि करती है कि क्या ये शिप हमारे लिए खतरा हैं और फिर उचित समय पर विस्फोट करती है। यह परीक्षण पूरी तरह सफल रहा है और यह माइन नौसेना में शामिल होने के लिए तैयार है।
पाकिस्तान के समर्थन में तुर्किए मैदान में
इधर तुर्किए राष्ट्रपति तैयब एर्दोगन ने कहा कि शाहबाज शरीफ इस संवेदनशील समय में हमारे देश आए हैं। हमने पाकिस्तान के प्रति अपने मजबूत समर्थन को दोहराया है। पाकिस्तान के समर्थन में तुर्किए उतर चुका है। कल तुर्किए के सैन्य अफसर पाकिस्तानी एयरफोर्स के मुख्यालय पहुंचे। C-130 सैन्य विमान और हथियार भेजे गए।
युद्ध में भारत आर्थिक रूप से भारी
अगर भारत-पाकिस्तान का युद्ध शुरू हुआ तो युद्ध में 1 दिन का खर्च करीब 2100 करोड़ होगा। पाकिस्तान से भारत की अर्थव्यवस्था करीब 10 गुना ज्यादा है। रक्षा बजट में भी भारत 6 लाख 81 हजार करोड़ है तो पाकिस्तान 66 हजार 314 करोड़ है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2001)
- अपराध (146)
- मनोरंजन (327)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (811)
- खेल (369)
- धर्म - कर्म (612)
- व्यवसाय (173)
- राजनीति (558)
- हेल्थ (183)
- महिला जगत (54)
- राजस्थान (475)
- हरियाणा (58)
- मध्य प्रदेश (55)
- उत्तर प्रदेश (219)
- दिल्ली (250)
- महाराष्ट्र (163)
- बिहार (167)
- टेक्नोलॉजी (185)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (101)
- शिक्षा (111)
- नुस्खे (80)
- राशिफल (362)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (33)
- ट्रैवल (18)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (79)
- उत्तराखंड (8)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (3)
- गुजरात (6)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (3)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (16)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..